संत कबीर की नगरी मगहर से PM मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- राजनीति के लिए देश में फैलाना चाहते हैं अशांति
मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने संत कबीर को करीब से पढ़ा नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पार्टियां देश में शांति नहीं चाहती और वह केवल सियासत के लिए दो समुदायों को आपस लड़ने की कोशिश कर रहे हैं
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को संत कबीर के पुण्यतिथि के मौके पर उत्तर प्रदेश पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने मगहर में संत कबीर के नाम पर अंतर्राष्ट्रीय अकादमी का शिलान्यास भी किया. इस दौरान उनके साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. पीएम सुबह करीब 9.30 बजे विशेष विमान से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे. वहां से वह हेलीकॉप्टर से मगहर के लिए रवाना हुए. मोदी ने संत कबीर के निर्वाण स्थल का दौरा किया.
पीएम मोदी ने इस दौरान मगहर के लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि संत कबीर धूल से उठे और माथे का तिलक बन गए. उन्होंने यह भी कहा कि संत कबीर ने समाज को रास्ता दिखाया और बड़ी विरासत छोड़ गए हैं.
इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर भी बरसे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने संत कबीर को करीब से पढ़ा नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पार्टियां देश में शांति नहीं चाहती और वह केवल सियासत के लिए दो समुदायों को आपस लड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मगर वह यह नहीं जानते है कि वह जमीन से कट चुके हैं.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने तीन तलाक का मुद्दा भी छेड़ा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहनें तीन तलाक से मुक्ति की मांग कर रही हैं, लेकिन तीन तलाक के रास्ते में रोड़े अटकाए जा रहे हैं.