Jammu and Kashmir Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर का तेज़ विकास है. आज मैं जम्मू-कश्मीर के तेज़ विकास की भावना को ऊर्जावान बनाने का संदेश लेकर आपके बीच आया हूं. मैं देख रहा हूं कि आज कश्मीर के मेरे भाई-बहन 'खुशामदीद पीएम' कह रहे हैं. मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. कल 7 जिलों में पहले दौर का मतदान शुरू हुआ. हम सभी के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग वोट देने के लिए अपने घरों से निकले. किश्तवाड़ में 80% से ज्यादा वोटिंग, डोडा में 71% से ज्यादा वोटिंग, रामबन में 70% से ज्यादा वोटिंग और कई सीटों पर वोटिंग के रिकॉर्ड टूट गए. ये एक नया इतिहास है.
"आज दुनिया देख रही है कि कैसे जम्मू-कश्मीर के लोग भारत के लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं. मैं इसके लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं. कुछ दिन पहले, जब मैं जम्मू-कश्मीर आया था, तो मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के विनाश के लिए तीन परिवार जिम्मेदार हैं. तब से ये लोग दहशत में हैं. दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक, इन तीन परिवारों को लगता है कि कोई उनसे सवाल कैसे कर सकता है.
पीएम मोदी ने श्रीनगर में 'नया कश्मीर' की बात की
#WATCH | Srinagar: Prime Minister Narendra Modi says "...Our youth were away from studies outside the schools and colleges and these three families (Congress, NC and PDP) were happy by putting stones in their hands. These people have ruined the future of our children for their… pic.twitter.com/3ZAFnvNW0I
— ANI (@ANI) September 19, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि तीनों परिवार सोचते हैं कि किसी भी तरह से सत्ता हथियाना और फिर आप सभी को लूटना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. उनका राजनीतिक एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके वैध अधिकारों से वंचित करना रहा है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को केवल भय और अराजकता दी है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन परिवारों की गिरफ्त में नहीं रहेगा. अब यहां का हमारा युवा उन्हें चुनौती दे रहा है. जिन युवाओं को उन्होंने आगे नहीं बढ़ने दिया, वे उनके खिलाफ सामने आ गए हैं. इन तीन परिवारों के शासन में जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने जो पीड़ा झेली है, वह अक्सर सामने नहीं आ पाती है. आज घाटी के कई युवा जो 20-30 साल के हैं, शिक्षा से वंचित रह गए हैं. कई ऐसे हैं जिन्हें 10वीं, 12वीं या कॉलेज तक पहुंचने में देश के बाकी छात्रों से ज्यादा साल लगे. ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि हमारे जम्मू-कश्मीर के युवा फेल हुए, बल्कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी के तीन परिवार फेल हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमारे युवा स्कूल-कॉलेजों के बाहर पढ़ाई से दूर थे और ये तीन परिवार (कांग्रेस, NC और PDP) उनके हाथों में पत्थर थमाकर खुश थे. इन लोगों ने अपने फायदे के लिए हमारे बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है. जम्मू-कश्मीर को आतंक और आतंकवाद से मुक्त कराना है. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना है. यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, यही मोदी का इरादा है, मोदी का वादा है. मैं इन 3 परिवारों के हाथों हमारी एक और पीढ़ी को बर्बाद नहीं होने दूंगा. इसलिए मैं ईमानदारी से यहां शांति बहाल करने के लिए काम कर रहा हूं. आज पूरे जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज सुचारू रूप से चल रहे हैं. बच्चों के हाथों में कलम, किताबें और लैपटॉप हैं. आज स्कूलों में आग लगने की कोई खबर नहीं है, बल्कि नए स्कूल, नए कॉलेज, एम्स, मेडिकल कॉलेज और आईआईटी बनने की खबरें हैं.'
बता दें, जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था, जबकि अन्य दो चरण 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
एजेंसी इनपुट के साथ...