पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की नींव रखने के बाद PM मोदी ने योगी के बारें में कही यह बड़ी बात
अपने दो दिवसीय दौरे के पर उत्तर प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महात्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आजमगढ़ में शिलान्यास किया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की नींव रखने के बाद पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज की जमकर सराहना की.
लखनऊ: अपने दो दिवसीय दौरे के पर उत्तर प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महात्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आजमगढ़ में शिलान्यास किया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की नींव रखने के बाद पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज की जमकर सराहना की.
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "योगी जी ने एक साल में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल दी. बड़े-बड़े अपराधियों की आज क्या हालत है यह सब आपको पता है. योगी जी ने अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाकर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए निवेश लाने का काम किया है." उन्होंने कहा कि योगी सरकार जनता की सेवा में डूबी हुई है.
“एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल में विकास की नई गंगा बहेगी क्योकि यह उत्तर प्रदेश की आशाओं और आकाक्षाओं को नई बुलंदियां देने वाला है. एक्सप्रेसवे के आसपास का इलाका इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा. लखनऊ से लेकर गाजीपुर के रास्ते में जितने भी शहर, कस्बे और गांव आएंगे, वहां की तस्वीर बदलने जा रही है. इससे पूर्वांचल के विकास का रास्ता खुलेगा.”
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का 99 किलोमीटर का हिस्सा आजमगढ़ में पड़ता है. पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवेके जरिए नौ जिले लखनऊ, गाजीपुर, अमेठी, अजमगढ़, फैजाबाद, बाराबंकी,मऊ, अम्बेडकर नगर और सुल्तानपुर, यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेसवे के जरिए सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएंगे. अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- क्रेडिट लेने के लिए दोबारा हो रहा है 'पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' का शिलान्यास
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. वहां दोपहर करीब दो बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी की आगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने की. इसके बाद पीएम आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए.
पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 449.29 करोड़ रुपये की 21 योजनाओं का लोकार्पण और 487.66 करोड़ रुपये की 12 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वाराणसी में आज रात रुकने के बाद पीएम मोदी रविवार को मिर्ज़ापुर जाएंगे. वे वहां बाणसागर नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसपरियोजना से मिर्ज़ापुर और इलाहाबाद ज़िलों में सिंचाई सुविधा बेहतर होगी. आज से पीएम मोदी दो दिन के UP दौरे पर, 21 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और 12 का शिलान्यास