नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर बाद दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के अपने 13 वें दौरे में संसदीय क्षेत्र की जनता को 936.95 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का तोहफा देंगे. इसदौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का आजमगढ़ में शिलान्यास भी करेंगे.
पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 449.29 करोड़ रुपये की 21 योजनाओं का लोकार्पण और 487.66 करोड़ रुपये की 12 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. आजमगढ़ में मोदी आज एक जनसभा को भी संबोधित करनेवाले है.
अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर 12 बजे आजमगढ़ पहुंचेंगे. इसके अलावा राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश आगमन पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन pic.twitter.com/ErPRF6LFOk— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 14, 2018
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का 99 किलोमीटर का हिस्सा आजमगढ़ में पड़ता है. पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवेके जरिए नौ जिले लखनऊ, गाजीपुर, अमेठी, अजमगढ़, फैजाबाद, बाराबंकी,मऊ, अम्बेडकर नगर और सुल्तानपुर, यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेसवे के जरिए सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री दिन में वाराणसी गैस वितरण परियोजना जनता को समर्पित करेंगे और वाराणसी-बलिया ई.एम.यू. रेलगाड़ी रवाना करेंगे. उनका वाराणसी में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखने का भी कार्यक्रम है.
वाराणसी में आज रात रुकने के बाद पीएम मोदी रविवार को मिर्ज़ापुर जाएंगे. वे वहां बाणसागर नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसपरियोजना से मिर्ज़ापुर और इलाहाबाद ज़िलों में सिंचाई सुविधा बेहतर होगी.