अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- क्रेडिट लेने के लिए दोबारा हो रहा है 'पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' का शिलान्यास
अखिलेश यादव (Photo Credit: IANS)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश में आगमन से ठीक पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा की बीजेपी केवल जनता को धोखा दे रही है. बीजेपी में क्रेडिट लेने की होड़ मची है. जिस मेट्रो में कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन बैठे थे वो सपा की बनाई हुई है. और आज जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस का शिलान्यास किया जाएगा वो भी हमारी  परियोजना है. बीजेपी पास कोई काम नहीं बचा है इसलिए शिलान्यास का दोबारा शिलान्यास और उद्घाटन हो चुकी परियोजनाओं का फिर उद्घाटन कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री के हाथों आज उत्तर प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का आजमगढ़ में शिलान्यास किया जाना है. लेकिन ठीक उससे पहले सपा के मुखिया ने सत्ताधारी बीजेपी को जमकर फटकारा. उन्होंने कहा कि 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' का शिलान्यास पहले ही कर चुके हैं. और आज उसका नाम बदलकर फिर से शिलान्यास किया जा रहा है. मैं पहले ही कहता था कि समाजवादी पार्टी का काम बोलता है, आज फिर कहता हूं कि समाजवादियों का आज भी काम बोल रहा है.

अखिलेश यहां भी नहीं थमे और तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री मोदी को धोखा दे रहे हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को ही निकाल दिया गया लेकिन मोदी को इस बात का पता ही नहीं है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में कहा कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान आज जनता में जीतना भय है इतना भय कभी नहीं था. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का खस्ताहाल है.

ज्ञात हो की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दोपहर बाद दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के अपने 13 वें दौरे में संसदीय क्षेत्र की जनता को 936.95 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का तोहफा देंगे. इसदौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का आजमगढ़ में शिलान्यास भी करेंगे.