लखनऊ: अपने दो दिवसीय दौरे के पर उत्तर प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महात्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आजमगढ़ में शिलान्यास किया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की नींव रखने के बाद पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज की जमकर सराहना की.
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "योगी जी ने एक साल में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल दी. बड़े-बड़े अपराधियों की आज क्या हालत है यह सब आपको पता है. योगी जी ने अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाकर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए निवेश लाने का काम किया है." उन्होंने कहा कि योगी सरकार जनता की सेवा में डूबी हुई है.
“एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल में विकास की नई गंगा बहेगी क्योकि यह उत्तर प्रदेश की आशाओं और आकाक्षाओं को नई बुलंदियां देने वाला है. एक्सप्रेसवे के आसपास का इलाका इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा. लखनऊ से लेकर गाजीपुर के रास्ते में जितने भी शहर, कस्बे और गांव आएंगे, वहां की तस्वीर बदलने जा रही है. इससे पूर्वांचल के विकास का रास्ता खुलेगा.”
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास का उत्तम वातावरण बनाने का प्रयास किया है।
अपराध पर नियंत्रण लगाकर, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाकर, योगी जी ने बड़े से बड़ा निवेश लाने और छोटे से छोटे उद्यमी के लिए व्यापार को सुलभ बनाने का काम किया है: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 14, 2018
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की आशाओं और आकाक्षाओं को नई बुलंदियां देने वाला है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर Rs 23,000 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। लखनऊ से लेकर गाजीपुर के रास्ते में जितने भी शहर-कस्बे और गांव आएंगे, वहां की तस्वीर बदलने जा रही है: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 14, 2018
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का 99 किलोमीटर का हिस्सा आजमगढ़ में पड़ता है. पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवेके जरिए नौ जिले लखनऊ, गाजीपुर, अमेठी, अजमगढ़, फैजाबाद, बाराबंकी,मऊ, अम्बेडकर नगर और सुल्तानपुर, यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेसवे के जरिए सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएंगे. अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- क्रेडिट लेने के लिए दोबारा हो रहा है 'पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' का शिलान्यास
पिछले एक साल में योगी आदित्यनाथ जी की कमान में जो काम किया गया है, वह अभूतपूर्व है। बड़े-बड़े अपराधियों की स्थिति क्या है, ये आपको भलीभांति पता है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PoorvanchalExpressway pic.twitter.com/cB7xE5zKqK
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 14, 2018
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. वहां दोपहर करीब दो बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी की आगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने की. इसके बाद पीएम आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए.
मोदी हों या योगी, आप ही लोग हमारे परिवार हैं। आपके सपने ही हमारे सपने हैं। हम गरीब और मध्यम वर्ग की आशा-आकांक्षाओं से जुड़े हुए हैं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PoorvanchalExpressway pic.twitter.com/A1YMx4vUzd
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 14, 2018
पहले के 10 वर्षों में यूपी की जो पहचान बन चुकी थी, वह अब बदलनी शुरू हो गई है। जनता का पैसा अब जनता की भलाई के लिए खर्च हो रहा है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PoorvanchalExpressway pic.twitter.com/5aaVOaGrsU
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 14, 2018
पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 449.29 करोड़ रुपये की 21 योजनाओं का लोकार्पण और 487.66 करोड़ रुपये की 12 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वाराणसी में आज रात रुकने के बाद पीएम मोदी रविवार को मिर्ज़ापुर जाएंगे. वे वहां बाणसागर नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसपरियोजना से मिर्ज़ापुर और इलाहाबाद ज़िलों में सिंचाई सुविधा बेहतर होगी. आज से पीएम मोदी दो दिन के UP दौरे पर, 21 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और 12 का शिलान्यास