PM Modi Tamil Nadu Rally: तमिलनाडु के वेल्लोर में कांग्रेस-DMK पर बरसे पीएम मोदी, कच्चातिवु द्वीप, राम मंदिर और भ्रष्टाचार का उठाया मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के वेल्लोर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डीएमके और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि तमिलनाडु के लिए एक विकसित भारत का नेतृत्व करने का समय है, लेकिन DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच और पुरानी राजनीति में फंसाकर रखना चाहती है.

PM Modi Tamil Nadu Rally: तमिलनाडु के वेल्लोर में कांग्रेस-DMK पर बरसे पीएम मोदी, कच्चातिवु द्वीप, राम मंदिर और भ्रष्टाचार का उठाया मुद्दा
Pm Modi | Photo- ANI

PM Modi Tamil Nadu Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के वेल्लोर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डीएमके और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि तमिलनाडु के लिए एक विकसित भारत का नेतृत्व करने का समय है, लेकिन DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच और पुरानी राजनीति में फंसाकर रखना चाहती है. पूरी DMK एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है. DMK की पारिवारिक राजनीतिक की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि DMK से चुनाव लड़ने और DMK में आगे बढ़ने के लिए तीन मुख्य मानदंड हैं. इनमें पहला- पारिवारिक राजनीति, दूसरा- भ्रष्टाचार और तीसरा- तमिल संस्कृति का विरोध करना शामिल है.

ये भी पढ़ें: BJP Lok Sabha Election Campaign Song Video: चुनाव से पहले BJP ने लॉन्च किए ये गीत, PM मोदी को बताया भारत का बेटा

कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मन में वेल्लोर के लिए हमेशा से एक विशेष श्रद्धा रही है. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब भी मैं श्रीपुरम नारायणी मंदिर यानी स्वर्ण मंदिर आया था. तमिलनाडु तो शक्ति की उपासना करने वाले लोगों की धरती है, लेकिन इंडिया गठबंधन के लोग इस शक्ति का भी अपमान करते हैं. आपको याद होगा कि कांग्रेस के युवराज ने क्या कहा है? हिंदू धर्म में जो शक्ति है, वो उस शक्ति का विनाश करेंगे. यही मानसिकता DMK की भी है. ये लोग सनातन के विनाश की बात करते हैं और राम मंदिर का बहिष्कार करते हैं.

पीएम मोदी ने अपनी इस रैली में कच्चातिवु द्वीप का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और DMK पार्टी के एक और पाखंड की चर्चा आज पूरा देश कर रहा है. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कई दशक पहले इन लोगों ने कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया. मैं पूछता हूं किस कैबिनेट में ये निर्णय हुआ? किसके फायदे के लिए ये फैसला हुआ? इस पर कांग्रेस की बोलती बंद है. बीते वर्षों में उस द्वीप के पास जाने पर तमिलनाडु के हजारों मछुआरे गिरफ्तार हुए हैं. उनकी नौकाएं गिरफ्तार कर ली गई हैं. गिरफ्तारी पर कांग्रेस और DMK झूठी हमदर्दी दिखाते हैं, लेकिन ये लोग तमिलनाडु के लोगों को ये सच नहीं बताते हैं कि कच्चातिवु द्वीप इन लोगों ने स्वयं श्रीलंका को दे दिया. इन्होंने तमिलनाडु की जनता को अंधेरे में रखा था. NDA सरकार ऐसे मछुआरों को निरंतर रिहा कराकर वापस ला रही है. इतना ही नहीं 5 मछुआरों को श्रीलंका ने फांसी की सजा दे दी थी. हमारी सरकार उन्हें जिंदा वापस लेकर आई. DMK और कांग्रेस सिर्फ मछुआरों के नहीं बल्कि देश के भी गुनहगार हैं.

तमिलनाडु में ड्रग-सिंडिकेट को लेकर पीएम मोदी ने कहा- DMK ने तमिलनाडु और देश के भविष्य, हमारे छोटे-छोटे बच्चों को तक नहीं छोड़ा है. स्कूल तक ड्रग कारोबार का शिकार हो गए हैं. इन ड्रग माफियाओं को किसका संरक्षण हासिल है? NCB ने जिस ड्रग लॉर्ड को गिरफ्तार किया है, उसके संबंध किस परिवार से हैं? ये पता चलना ही चाहिए. इस चुनाव में तमिलनाडु की जनता इन सब पापों का हिसाब करेगी.

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर की धरती, तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है. ये आपका प्यार, ये आपका आशीर्वाद, तमिलनाडु के प्रति मेरा जो समर्पण है, उस समर्पण को और अधिक प्रेरणा देते हैं, और अधिक पवित्र बना देते हैं. इसलिए मैं तमिलनाडु के लोगों का जितना अभिनंदन करूं उतना कम है.

प्रधानमंत्री ने कहा- 14 अप्रैल को हमारा नववर्ष आरंभ हो रहा है. मैं आप सब को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा और ये चुनाव, उसमें आपका उत्साह उमंग, नई ताकत भर देगा.


संबंधित खबरें

CSG vs DND, Qualifier 2 Match TNPL 2025 Live Streaming: चेपॉक सुपर गिलिज बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच आज खेला जाएगा दुसरा क्वालीफायर मुकाबला, यहां जाने भारत में कब, कहा और कैसे देखे इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

Tamil Nadu Police की बर्बरता! आंखों में मिर्च डालकर पीटा, शरीर पर 50 जख्मों के निशान, Ajith Kumar के PM रिपोर्ट में दिखा खौफनाक सच

PM Modi Ghana Visit: पीएम मोदी 30 साल में घाना जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री, मिला गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम त्रिची ग्रैंड चोलास मुकाबले पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\