नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं. मून जे इन और पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मेट्रो ट्रेन से सफर किया. दोनों नेताओं ने नोएडा के लिए मंडी हाऊस से मेट्रो ली. वे नोएडा के सेक्टर 81 में सैमसंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे. मून रविवार को अपनी पत्नी किम जोंग सुक के साथ नई दिल्ली पहुंचे. बता दें कि सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री लगाने जा रहा है. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले वो वो मून जे इन के साथ गांधी स्मृति भी गए.
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में दुनिया के मैप पर सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री होने का टैग चीन या दक्षिण कोरिया के पास नहीं है और अमेरिका के पास भी नहीं है, बल्कि अब उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा को यह उपलब्धि हासिल होने जा रही है.
#WATCH Delhi: South Korean President Moon Jae-in and PM Narendra Modi in the Metro while on their way to the Samsung plant in Noida pic.twitter.com/8FSTOK5jyg
— ANI (@ANI) July 9, 2018
A picture from the Yamuna Bank metro station. President Moon Jae-in and PM @narendramodi are travelling to Noida. @moonriver365 @TheBlueHouseENG pic.twitter.com/WYoV0kAOMX
— PMO India (@PMOIndia) July 9, 2018
वही दूसरी तरफ 10 जुलाई को राष्ट्रपति मून का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया जाएगा और इसके बाद हैदराबाद हाउस में PM नरेंद्र मोदी और मून के बीच बैठक होगी.
ज्ञात हो कि नोएडा के सेक्टर 81 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की ये फैक्ट्री 35 एकड़ में फैली है, जिसका आज उद्घाटन होगा. साथ ही इस फैक्ट्री को बनाने में पिछले साल सैमसंग ने करीब 5 हजार करोड़ का निवेश किया था.