प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे के लिए रविवार को जम्मू-कश्मीर में हैं. यहां उन्होंने 6 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई बड़े मुद्दों का जिक्र किया. इस दौरान पीएम ने पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. यहां प्रधानमंत्री ने कश्मीरी पंडितों का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठी सरकार कश्मीर के विस्थापित भाईयों और बहनों के अधिकारों के सम्मान और गौरव के लिए समर्पित है. पीएम ने कहा कि पहले की कांग्रेस सरकारों का अगर करतारपुर पर ध्यान गया होता गुरुनानक देव की भूमि हमारे भारत का हिस्सा होती.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले ही सरकारें देश की जनता की जरूरतों और संवेदनाओं को अनदेखा किया करती थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान-बांग्लादेश जैसे देशों में हमारे लाखों भाई-बहन हैं जिनके साथ अत्याचार हुआ, इसीलिए हम नागरिकता (संशोधन) कानून लाए हैं जिसके जरिए यह देश उनके साथ खड़ा रहेगा. पीएम ने कहा हम उनके साथ खड़े रहेंगे जो कभी भारत का हिस्सा थे, मगर 1947 के बाद हमसे अलग हो गए. अगर उनका आस्था के नाम पर शोषण होता है तो भारत उनके साथ खड़ा रहेगा.' यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: ममता सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- हिंसा पर उतर आई है दीदी... अब जाना तय
कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर बोले पीएम मोदी
कश्मीरी पंडितों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज इस मौके पर मैं बहुत ही भावनात्मक विषय पर बात करूंगा. यह विषय है कश्मीरी पंडितों का. हम इनके अधिकार, सम्मान और गौरव के लिए समर्पित हैं. हिंसा और आतंकवाद के दौर में उनके साथ जो हुआ, वह भारत कभी नहीं भूलेगा. मैं हर मौके पर कहता नहीं, मगर यह पीड़ा हमेशा मन में रहती है. मुझे संतोष है कि श्रीनगर में जब मैं पहुंचूंगा तो बांदीपोरा और गांदरबल में ट्रांजिट अकोमोडेशन की योजना का शिलान्यास होने जा रहा है. हमने जिन 3000 पदों पर कश्मीरी पंडितों को नियुक्त करने का वादा किया, उस पर भी काम होगा.'
कांग्रेस को कर्ज माफी का बुखार
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी पर कर्जमाफी का बुखार चढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नियत कभी किसानों को कर्ज से मुक्त करने की रही ही नहीं, किसानों के नाम पर कांग्रेस हमेशा बिचौलियों की जेब भर्ती आयी है. पीएम मोदी ने कहा,'यह देश नामदारों का ट्रैक रेकॉर्ड जानता है. सब जानते हैं कि कांग्रेस की किसान कर्जमाफी का लाभ लेने वाले ये 30-35 लाख लोग कौन थ. अब 10 साल बाद फिर उन्हें किसान कर्जमाफी की याद आई है. हर चुनाव में इन्हें किसानों की कर्जमाफी की याद आती है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने 13 रुपये तक कर्जमाफी की है. इन लोगों का काम किसानों के नाम पर सिर्फ बिचौलियों की जेब भरना है.'
पीडीपी को भी घेरा
प्रधानमंत्री ने राज्य में अपने पूर्व सहयोगी दल पीडीपी पर भी नाम लिए बिना हमला बोला. उन्होंने कहा, 'गठबंधन में यह सब (कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का काम) संभव नहीं हुआ. गठबंधन में जब हम थे तो पंचायत चुनाव नहीं हो पा रहे थे, मगर जब हमने पंचायत चुनाव कराए तो 70 फीसदी मतदान हुआ. एक भी आतंकी घटना नहीं हुई. लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए और जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
अंतरिम बजट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'दो दिन पहले जो बजट पेश हुआ है उसने 'सबका साथ-सबका विकास' के हमारे संकल्प को मजबूत किया है. यह बजट दलित, आदिवासी, युवा, किसान, बुजुर्ग, मध्यम वर्ग का बजट है. देश के 12 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को अब हर वर्ष छह हजार रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे.' उन्होंने कहा, 'जब मोदी ने बैंक खाते खुलवाए थे, तब सबने इसका मजाक उड़ाया था. अब पता चलेगा कि जनधन अकाउंट का क्या उपयोग होगा. तीन-तीन किस्तों में ये पैसा किसानों के अकाउंट में भेजा जाएगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 75 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे पहुंचेंगे, कोई बिचौलिया नहीं और कोई दलाल नहीं.'