Jammu and Kashmir Election Results 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों में हार के बाद, बीजेपी के राज्य अध्यक्ष रविंद्र रैना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रैना 2018 से बीजेपी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष थे. उनके इस्तीफे का निर्णय चुनावी नतीजों के बाद लिया गया, जहां कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) का गठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ उभरा है.
After loss in #JammuKashmirAssemblyElection, State #BJP Chief #RavinderRaina resigns @SaahilSuhail shares more details #JammuKashmir | @SnehaMKoshy | #ResultsWithMirrorNow pic.twitter.com/ATPiCw8Hyl— Mirror Now (@MirrorNow) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब तक नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKN) को 35, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 22, कांग्रेस ने 5, जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) ने 2, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 01 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है.
जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब तक नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKN) को 35, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 22, कांग्रेस ने 5, जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) ने 2, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 01 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. pic.twitter.com/hyTgqMsJLJ— Shivaji Mishra | शिवाजी मिश्रा (@08febShivaji) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 14 सीटें जीतकर एक मजबूत स्थिति बनाई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस को 13 सीटों पर विजय मिली, जबकि कांग्रेस ने केवल 2 सीटें हासिल की हैं. जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) को एक सीट पर सफलता मिली है.
जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 14, एनसी को 13, कांग्रेस को 2 और JKPDP को एक सीट पर मिली जीत pic.twitter.com/h8Bq67FW66— Shivaji Mishra | शिवाजी मिश्रा (@08febShivaji) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर के बडगाम सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने जीत हासिल की है. उनकी जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
जम्मू-कश्मीर: बडगाम सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला की जीत#ResultsWithNDTV | #ElectionResult | #JammuKashmirAssemblyElection pic.twitter.com/AZ70foCnAS— NDTV India (@ndtvindia) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब तक बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) 6 सीटों पर विजयी हुई है. वहीं, पीडीपी (JKPDP) ने भी एक सीट पर जीत हासिल की है. अभी भी कई सीटों के नतीजे आना बाकी हैं, लेकिन बीजेपी और JKNC के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
BJP को 7, JKNC को 6 और JKPDP को एक सीट पर मिली जीत pic.twitter.com/lIaSgIgG5v— Shivaji Mishra | शिवाजी मिश्रा (@08febShivaji) October 8, 2024
जम्मू और कश्मीर की ज़दीबाल सीट पर JKNC के तानवीर सदीक ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने इस सीट पर कुल 22,189 वोट प्राप्त किए हैं और 16,173 वोटों के भारी अंतर से जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के आबिद हुसैन अंसारी को हराया है.
जम्मू और कश्मीर की ज़दीबाल सीट पर तानवीर सदीक ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने इस सीट पर कुल 22,189 वोट प्राप्त किए हैं. pic.twitter.com/hNc8CFCEpL— Shivaji Mishra | शिवाजी मिश्रा (@08febShivaji) October 8, 2024
चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) 43 और कांग्रेस 07 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा (BJP) 28 सीटों पर आगे है. इस बीच NC और BJP ने अब तक एक-एक सीट जीत ली है.
Jammu Kashmir Elections Results: As per the latest ECI data, #NationalConference is leading on 43 seats while BJP is emerging as the second largest party with 28 seats. Both the parties have won one seat each till now.
#ElectionsResults #TheStatesman #JammuKashmirElection2024… pic.twitter.com/mDoQlAddMf— The Statesman (@TheStatesmanLtd) October 8, 2024
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के 2 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इनमें गुरेज विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार नजीर अहमद खान और हजरतबल विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के सलमान सागर ने जीत हासिल की है.
#BreakingNews | CR | J&K: हजरतबल से NC के सलमान सागर जीते
J&K: गुरेज से NC के नजीर अहमद खान जीते
Watch : https://t.co/a73ow22uAW#ElectionResultsOnBharat24 #JammuKashmir #Haryana #Congress #BJP #Bharat24Digital@BJP4India @INCIndia @BJP4JnK @BJP4Haryana @JKNC_ @jkpdp… pic.twitter.com/wOgDgcQtNU— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) October 8, 2024
Jammu and Kashmir Election Results 2024 Live Updates: चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भाजपा के दर्शन कुमार ने बसोहली विधानसभा सीट जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के लाल सिंह को 16,034 मतों के अंतर से हराया है.
#JammuKashmirElections2024 | BJP's Darshan Kumar wins Basohli Assembly seat, defeats Congress' Lal Singh by a margin of 16,034 votes as per the latest EC data. pic.twitter.com/YaNrxZ6zWx— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu and Kashmir Election Results 2024 Live Updates: चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, 21वें राउंड की मतगणना के बाद, सीपीआई (एम) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से 3654 मतों से आगे चल रहे हैं.
#JammuKashmirAssemblyElection | CPI(M)'s Mohamad Yousuf Tarigami leading from Kulgam constituency, by a margin of 3654 votes, after round 4/21 of counting as per latest EC data. pic.twitter.com/AYzNNFxNym— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu and Kashmir Election Results 2024 Live Updates: जम्मू और कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. पूरे जम्मू और कश्मीर में 20 गिनती केंद्रों और जिला मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. यह चुनाव प्रक्रिया पिछले छह सालों के बाद पहली बार एक चुनी हुई सरकार देगा, जब 20 जून 2018 को पीडीपी-बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद क्षेत्र में कोई निर्वाचित सरकार नहीं थी और इसके बाद धारा 370 को भी निरस्त कर दिया गया था. ये चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए, पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा 25 सितंबर को और अंतिम चरण 1 अक्टूबर को हुआ था.
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है. चुनावी माहौल इसलिए भी अहम है क्योंकि यह पहला चुनाव है जब जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने चुनाव के बाद पीडीपी के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो उनकी पार्टी पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को तैयार है. हालांकि, उन्होंने बीजेपी के उस कदम की आलोचना की है, जिसमें उपराज्यपाल को विधानसभा की 5 आरक्षित सीटों के लिए नामांकन का अधिकार दिया गया है.
महत्वपूर्ण जानकारी:
- एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है.
- बीजेपी अपनी 2014 की 25 सीटों वाली स्थिति से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, जबकि पीडीपी की सीटें घटकर 10 से कम हो सकती हैं.
- नई पार्टियों, जैसे पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अपनी पार्टी और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद नहीं है.
इस चुनाव में कई बड़े नेता मैदान में हैं, जैसे गंदेरबल से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, बीजबेहरा से पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती और सोपोर से अफजल गुरु के भाई अयाज अहमद गुरु. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दिग्गजों का चुनावी प्रदर्शन कैसा रहता है. तो बने रहिए हमारे साथ, हम आपको हर पल की ताजा जानकारी देते रहेंगे!