नॉर्थ ईस्ट के लोगों से प्रधानमंत्री मोदी ने किया वादा, कहा ‘परंपरा-भाषा, संस्कृति पर नहीं आने दूंगा आंच’
पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

रांची: एक ओर झारखंड (Jharkhand) में तीसरे चरण के तहत 17 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर सूबे में चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) विपक्षियों पर जमकर बरसे. धनबाद (Dhanbad) में पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill, 2019) की आड़ में कांग्रेस को खूब खरी-खरी सुनाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो वादा हम देश की जनता से करते है, उसे पूरी ईमानदारी से अमल में भी लाते हैं.

प्रधानमंत्री ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “आखिर झारखंड सहित पूरे देश में भाजपा पर इतना विश्वास क्यों है? आज पूरा हिंदुस्तान भाजपा पर विश्वास क्यों करता है? ये भरोसा इसलिए है क्योंकि भाजपा ही है, जो संकल्प लेने के बाद उसे सिद्ध भी करती है. जो वादा हम देश के लोगों से करते हैं, उस पर पूरी ईमानदारी से अमल करते हैं.”

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा “कांग्रेस ने देश में एक विचित्र राजनीतिक माहौल बनाया था, जिसके कारण घोषणापत्रों पर, नेताओं के वादों पर देशवासियों का भरोसा कम हो गया था. लोगों को लगने लगा था कि नेता चुनाव के दौरान घोषणाएं करते हैं और फिर भूल जाते हैं.”

पीएम मोदी ने आगे कहा “बीजेपी ने सिर्फ 6 महीने में दिखाया है कि संकल्प चाहे कितने भी बड़े हों, कितने भी मुश्किल हों, उन्हें पूरा करने के लिए हम दिन-रात एक कर देते हैं. बीते 6 महीने में जितने भी काम हुए हैं, जितने भी फैसले लिए गए हैं, इनमें से अनेक ऐसे थे, जो दशकों से लटके हुए थे. और इनको लटकाने का श्रेय कांग्रेस और उसके सहयोगियों को जाता है, जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक देश पर शासन किया.”

नॉर्थ ईस्ट के कई हिस्सों में फैली हिस्सा पर पीएम मोदी ने कहा राजनीति के लिए ही कांग्रेस और उसके साथी नॉर्थ ईस्ट में भी आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वहां भ्रम फैलाया जा रहा है कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग आ जाएंगे. जबकि ये कानून पहले से ही भारत आ चुके शरणार्थियों की नागरिकता के लिए है. 31 दिसंबर 2014 तक जो भारत आए उन शरणार्थियों के लिए ही ये व्यवस्था है.

उन्होंने आगे बताया “इतना ही नहीं नॉर्थ ईस्ट के करीब-करीब सभी राज्य इस कानून के दायरे से बाहर हैं. लेकिन फिर भी कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जिनकी राजनीति घुसपैठियों के समर्थन से चलती है वो वहां भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.”

“मैं नॉर्थ-ईस्ट और पूर्वी भारत के हर राज्य, हर जनजातीय समाज को आश्वस्त करना चाहता हूं. असम सहित नॉर्थ ईस्ट के अलग-अलग क्षेत्रों की परंपराओं, वहां की संस्कृति, वहां की भाषा को मान-सम्मान देना, उसे संरक्षण देना, उसे और समृद्ध करना, भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है. मैं आज इस मंच से नॉर्थ ईस्ट के, विशेषकर असम के भाइयों-बहनों को, वहां के युवा साथियों को अपील करता हूं कि आप अपने इस सेवक पर, अपने इस मोदी पर विश्वास रखिए. मैं नॉर्थ ईस्ट के भाइयों बहनों की किसी परंपरा-भाषा-रहन सहन, संस्कृति पर आंच नहीं आने दूंगा.”