नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा के 750 से ज्यादा सांसदों के साथ रात्रिभोज किया. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के अशोका होटल में हुए इस आयोजन का निमंत्रण संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने सभी सांसदों को दिया था. इस रात्रिभोज में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जैसे प्रमुख विपक्षी नेता अनुपस्थित रहे. तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों जैसे माकपा और भाकपा, बहुजन समाज पार्टी (BSP) और आरजेडी (RJD) के सांसद भी रात्रिभोज में अनुपस्थित रहे.
बता दें कि दूसरी बार एनडीए सरकार (NDA Govt) बनने के बाद सभी सांसदों के साथ यह पहली बैठक हुई. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ((President Ram Nath Kovind) ने संसद के सेंट्रल हॉल में सभी सांसदों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. यह भी पढ़े-अमित शाह की NDA डिनर पार्टी का मेन्यू: उद्धव के लिए पूरनपोली और नीतीश-पासवान के लिए लिट्टी-चोखा
Delhi: Prime Minister Narendra Modi today hosted a dinner for all the Members of Parliament pic.twitter.com/99zkLtBrf0
— ANI (@ANI) June 20, 2019
आयोजन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, सांसद कार्ति चिदंबरम, डीएमके की कनिमोझी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह के अलावा टीडीपी के वाईएस चौधरी, सीएम रमेश और टीजी वेंकटेश भी शामिल हुए. टीडीपी के चार सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली है.
डिनर में शामिल होने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ट्वीट करते हुए कहा कि आज दिल्ली के अशोका होटल में, संसद सदस्यों के सम्मान में पीएम मोदी द्वारा भोज में शामिल हुआ.
आज दिल्ली के अशोक होटल में, संसद सदस्यों के सम्मान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में सम्मिलित हुआ। @narendramodi #Parliament pic.twitter.com/hYwtEoUawg
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) June 20, 2019
आरजेडी (RJD) से राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) इस आयोजन में शामिल नहीं हुईं. उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत के कारण वे इस आयोजन का हिस्सा नहीं बनेंगी. डिनर (Dinner) पर जो पैसे खर्च किए जा रहे हैं, उससे बच्चों के लिए दवाइयां और कई अन्य चीजें खरीदी जा सकती थीं.
ज्ञात हो कि इससे पहले बुधवार को मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में 'एक देश, एक चुनाव' मुद्दे पर राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के मुताबिक, इस बैठक के लिए 40 पार्टियों को न्योता भेजा गया था. इसमें 21 पार्टी के अध्यक्ष ही बैठक में शामिल हुए.