नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव खत्म होने बाद आए एग्जिट पोल (Exit Poll) से बीजेपी (BJP) बहुत उत्साहित है. लगभग हर एग्जिट पोल में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 300 से ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है. जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) एग्जिट पोल के नतीजों से खुश होकर एनडीए के नेताओं को मंगलवार रात राजधानी दिल्ली में डिनर पर बुलाया है. खबरों के अनुसार अमित शाह (Amit Shah) का ये डिनर शाही होगा. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) सहित एनडीए के दिग्गज नेता शामिल होंगे.
मीडिया में आ रही है खबर के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली के अशोका होटल में ये डिनर दे रहे हैं. आज शाम 7:30 बजे से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा. मेन्यू में हर एनडीए सहयोगी की मनपसंद चीज़ को शामिल किया गया है. करीब 35 अलग-अलग तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे. डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शिरकत करेंगे, इसलिए खास तौर से कई गुजराती डिशेज़ भी परोसी जाएंगी. यह भी पढ़े-Exit Poll: परिणाम से पहले मंत्रियों और NDA नेताओं से कल अमित शाह की मुलाकात, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद
शिवसेना प्रमुख के लिए पूरनपोली
जानकारी के अनुसार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को इस डिनर में आमंत्रित किया गया है. उनके लिए खासतौर पर महाराष्ट्रीयन डिशेज़ बनाई जा रही है. इसमें पूरनपोली का समावेश है. हालांकि, खबर यह भी आ रही है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इस वक्त यूरोप में हैं. उनके देर शाम मुंबई लौटने की उम्मीद है. ऐसे में अगर वो डिनर में नहीं जा पाएं, तो उनके प्रतिनिधि के तौर पर शिवसेना के नेता सुभाष देसाई शामिल होंगे.
नीतीश कुमार और पासवान के लिए लिट्टी-चोखा, सत्तू.
वही कहा जा रहा है कि इस डिनर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को लिट्टी-चोखा और सत्तू भी परोसा जाएगा. मेन्यू में बिहार के दो-तीन व्यंजन भी शामिल रहेंगे.
इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की इस डिनर पार्टी में नॉर्थ ईस्ट के नेता भी शामिल होंगे. इस वजह से खास तौर से नॉर्थ-ईस्ट के प्रसिद्ध व्यंजनों के भी इंतजाम किये गए है. साथ ही पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के नेता डिनर में आएंगे इसलिए मेन्यू में पंजाबी व्यंजनों का भी समावेश किया गया है.
ज्ञात हो कि बीजेपी कार्यालय (BJP Office) के सूत्रों का कहना है कि इस डिनर का मेन्यू इस तरह से तैयार किया गया है कि अलग-अलग राज्यों के नेता अलग-अलग स्वाद चख सकें. इस डिनर के जरिए संदेश देने की कोशिश होगी कि एनडीए (NDA) में भले ही अलग-अलग राज्यों के नेता शामिल हैं, लेकिन वे एक ही परिवार के सदस्य हैं.