PM Modi in J&K: पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को ₹32,000 करोड़ की दी सौगात, घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी- VIDEO
PM Modi Credit- ANI

PM Modi in J&K: पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम और नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं. पीएम मोद ने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन-बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि यहां आतंकवाद की घटनाओं में 75% की कमी आई है. अब यहां पथराव की घटनाएं नहीं होती हैं. जम्मू-कश्मीर में साल भर स्कूल और कॉलेज खुले रहते हैं.