BREAKING: नरेंद्र मोदी ने किया कंफर्म- 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ, यहां उनका देखें पूरा संबोधन

पीएम मोदी ने कहा कि- NDA सरकार को देश ने तीसरी बार सरकार बनाने का आदेश दिया है. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि 18वीं लोकसभा के 5 साल के कार्यकाल में भी हम उसी गति और समर्पण भाव के साथ देश के आंकक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कसर नहीं रखेंगे.

लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. नरेंद्र मोदी ने NDA की सरकार बनाने का दावा पेश किया है. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने PM मोदी को नई सरकार बनाने का न्योता दिया है. बताया जा रहा है कि मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

राष्ट्रपति भवन के बाहर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि- NDA सरकार को देश ने तीसरी बार सरकार बनाने का आदेश दिया है. मैं इस अवसर के लिए देश को आभार जताता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि 18वीं लोकसभा के 5 साल के कार्यकाल में भी हम उसी गति और समर्पण भाव के साथ देश के आंकक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कसर नहीं रखेंगे.

नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि,  दुनिया अनेक संकटों गुजर रही है. तनावों और आपदाओं से गुजर रही है. ऐसी विकट परिस्थित दुनिया ने बहुत लंबे समय बाद देखी है. हम भारतवासी खुशनसीब हैं, कि इतने बड़े संकटों के बाद भी हम आज विश्व की सबसे तेज बढ़ने वाली इकॉनमी के रूप में जाने गए है. अब एक स्टेबल सरकार मिलने के बाद, नए बदलाव आएंगे. मुझे विश्वास है कि इससे देश की युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा लाभ होगा.

NDA के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद और सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, यहां उन्होंने राष्ट्रपति का अभिवादन किया और भगवान जगन्नाथ की तस्वीर देकर उनका स्वागत किया. 9 जून को नवगठित सरकार का शपथ ग्रहण होना तय हुआ है. एनडीए (NDA) की बैठक में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. इस बैठक में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के तमाम नेता मौजूद रहे. कई दिग्गज नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर नजर आए.

Share Now

\