नई दिल्ली: वर्ष 2014 में 'चायवाला' के बाद 2019 में बीजेपी चौकीदार शब्द को भुनाने में जुट गई है. बता दें कि रैलियों में खुद को देश का चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को 'मैं भी चौकीदार' वीडियो जारी किया था. ऐसे में अब पीएम मोदी ने ट्विटर (Twitter) पर अपने नाम के आगे भी चौकीदार जोड़ लिया है. ट्विटर पर अब उनका नाम 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' (Chowkidar Narendra Modi) हो गया है. इसके तुरंत बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने भी ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर चौकीदार अमित शाह (Chowkidar Amit Shah) कर लिया.
पीएम मोदी का यह बदला नाम शनिवार को 'मैं भी चौकीदार' वीडियो आने के बाद से दिख रहा है। हालांकि, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर अभी नरेंद्र मोदी ही शो हो रहा है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लगा लिया है. इसके अलावा जेपी नड्डा, रमन सिंह, पूनम महाजन (Poonam Mahajan) समेत कई बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया है.
Your Chowkidar is standing firm & serving the nation.
But, I am not alone.
Everyone who is fighting corruption, dirt, social evils is a Chowkidar.
Everyone working hard for the progress of India is a Chowkidar.
Today, every Indian is saying-#MainBhiChowkidar
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2019
बीजेपी ने लॉन्च किया था वीडियो.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के तहत बीजेपी (Bhartiya Janta Party) ने एक वीडियो लॉन्च किया था. 3.45 मिनट के उस विडियो में ‘मैं भी चौकीदार’ प्रमुख था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के तंज ‘चौकीदार चोर है’ के जवाब में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह अकेले चौकीदार नहीं हैं. उन्होंने लिखा जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है वह चौकीदार है.
मोदी के ट्वीट के बाद कई बीजेपी नेताओं ने भी '#मैंभीचौकीदार' का प्रयोग कर ट्वीट किया. इसके बाद चौकीदार फिर से, मैं भी चौकीदार जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड में दिख रहे हैं.