जयपुर, 14 नवंबर: अपनी निर्धारित परंपरा को निभाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सशस्त्र बलों के साथ दीवाली मनाने के लिए शनिवार को राजस्थान की जैसलमेर (Jaisalmer) सीमा पर पहुंचे. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही वह हर दीवाली सशस्त्र बलों के साथ मना रहे हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना दिवाली समारोह के दौरान सीमा पर प्रधानमंत्री के साथ होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे, उन्हें मिठाई बांटेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. सेना के जवानों के साथ बीएसएफ के लगभग 100 जवान समारोह में हिस्सा लेंगे.
I would like to extend my #Diwali greeting. I have brought the greetings of every Indian among you today: PM Narendra Modi in Jaisalmer. pic.twitter.com/UPADgnLKdv
— ANI (@ANI) November 14, 2020
दिवाली का उत्सव राजस्थान के थार रेगिस्तान के लोंगेवाला में हो रहा है. यह मूल रूप से बीएसएफ पोस्ट और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का एक रणनीतिक बिंदु है. पिछले साल प्रधानमंत्री सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले गए थे.