Petrol Diesel Price Cut: राजस्थान सरकार का तोहफा! पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, DA में 4% की बढ़ोतरी, CM ने किया ऐलान

राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट 2% कम कर दिया है. इससे पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो जाएगा, जबकि डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता होगा. य

राजस्थान सरकार ने गुरुवार को आम जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट 2% कम कर दिया है. इससे पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो जाएगा, जबकि डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता होगा. यह कटौती शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होगी.

इसके साथ ही, सरकार ने राज्य कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा दिया है. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4% की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी. इससे 4.40 लाख पेंशनर्स की पेंशन और 8 लाख सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा. बढ़े हुए डीए का लाभ पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी मिलेगा.

पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

कर्मचारियों का डीए 4% बढ़ा

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक के बाद इन फैसलों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रुपये का भार आएगा, जबकि डीए बढ़ाने से सरकार पर सालाना करीब 1640 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.

Share Now

\