प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और CM योगी के खिलाफ नफरत भरे संदेश पोस्ट करने पर शख्स गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

भुवनेश्वर, 4 सितम्बर: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कुछ धर्म गुरुओं के खिलाफ नफरत भरे संदेश पोस्ट करने के आरोप में ओडिशा (Odisha) के कटक जिले के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया था.

जिसकी पहचान सलीपुर के कुसुंभी गांव के निवासी 40 वर्षीय सैयद हसन अहमद के रूप में हुई है. बागपत जिले के अंतर्गत सिंघाबली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy: पीएम नरेंद्र मोदी ने तनाव झेलने के लिए IPS अफसरों को दिया योग और प्रणायाम का मंत्र

पुलिस ने कहा कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें देशद्रोह का आरोप भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि अहमद पर प्रतिष्ठित लोगों को धमकी भरे पोस्ट करने का आरोप है.