प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- हमारे सैनिकों को निहत्थे चीन की सेना का सामना करने क्यों भेजा?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार यानि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री चीन के नेताओं के साथ दोस्ती बरत रहे थे तो कैसे समझौते हुए कौन सी बातचीत हुई जिसने आज चीन को ये हिम्मत दे दी कि वे हमारी जमीन पर कब्जा कर पाएं.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शुक्रवार यानि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री चीन के नेताओं के साथ दोस्ती बरत रहे थे तो कैसे समझौते हुए कौन सी बातचीत हुई जिसने आज चीन को ये हिम्मत दे दी कि वे हमारी जमीन पर कब्जा कर पाएं. देश की जनता जानना चाहती है कि हमारे सैनिकों को आपने निहत्थे चीन की सेना का सामना करने क्यों भेजा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'जिस धरती पर वे (सैनिक) शहीद हुए वो भारत की धरती है, हमारी मां है. आप उस धरती को चीन को नहीं सौंप सकते, हम ये होने नहीं देंगे. ये देश जानना चाहता है कि हमारी इस धरती में चीन की सेना को आने की इजाजत किसने दी?
बता दें कि भारत-चीन के बीच 15-16 जून को गलवान घाटी (Galwan Ghati) में हुई झड़प में भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी. जिसके बाद से ही पूरा देश गुस्से में हैं. हर कोई चाहता है कि भारत सरकार चीन के खिलाफ कार्रवाई करे. ताकि आगे वह भारत के खिलाफ इस तरह की नापाक हरकत करने से पहले एक बार जरूर सोचें.
गलवान घाटी में ही चीनी सेना ने 1962 की लड़ाई में भारतीय सेना को धोखा दिया था. पूरा गलवान घाटी लद्दाख में आता है. इसी क्षेत्र में एक नदी बहती है जिसका नाम गलवान है. इसी नदी के किनारे पिछले कई सालों से चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी तंबू लगाती है. जिसका भारतीय सेना विरोध करते आए हैं. इसी जगह पर दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुआ था. चीनी सेना अक्सर अपने तंबू लगाकर भारतीय सेना को उकसाने की कोशिश करती रही है.