Bihar: पुलिस बिल को लेकर बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, विधायकों और सुरक्षाबलों में हाथापाई, देखें Video
बिहार में आज पूरे दिन हाई-वोल्टेज सियासी बवाल जारी रहा. एक तरफ जहां मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मंगलवार को बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना में जमकर हंगामा किया. वहीं, दूसरी तरफ बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के सदस्यों ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में जमकर हंगामा किया.
बिहार (Bihar) में आज पूरे दिन हाई-वोल्टेज सियासी बवाल जारी रहा. एक तरफ जहां मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मंगलवार को बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना (Patna) में जमकर हंगामा किया. वहीं, दूसरी तरफ बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में विपक्षी दल के सदस्यों ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 (Bihar Special Armed Police Bill 2021) के विरोध में जमकर हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के चेंबर के बाहर विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष को चेंबर से निकालने के लिए पटना के डीएम और एसएसपी तक को जुटना पड़ा.
इस बीच, विपक्ष के विधायकों और सुरक्षाबलों में झड़प की भी खबर है. कांग्रेस विधायक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि एसपी ने मुझे सीने पर मारा है. यह लोकतंत्र की हत्या है. वहीं, आरजेडी विधायक सतीश कुमार को बिहार विधानसभा से स्ट्रेचर पर ले जाया गया. उनके साथ मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि देखो एक निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ आज कैसे व्यवहार किया गया है. यह भी पढ़ें- तेजस्वी हुए आक्रमक: बिहार के 31 में से 18 मंत्रियों पर आपराधिक मामलों को लेकर रिपोर्ट सदन में पेश की.
ANI का ट्वीट-
देखें वीडियो-
विपक्षी दलों की महिला विधायकों को सदन से निकाला गया बाहर-
दरअसल, बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व ही इस विधेयक के विरोध में सदन के बाहर विपक्षी सदस्यों ने इस कानून को काला कानून बताते हुए विधयेक के विरोध में नारे लगाए. इसके बाद सदन की कार्यवाही जब प्रारंभ हुई तो आरजेडी, भाकपा माले और कांग्रेस के सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी सदस्यों को बार-बार अपने स्थान पर जाकर अपनी बात कहने का अनुरोध करते रहे, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा. इसके बाद 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
12 बजे जब कार्यवाही प्रारंभ हुई तब भी विपक्ष के सदस्य फिर हंगामा करने लगे. इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने विधेयक की कॉपी फाड़ दी. इसके बाद एकबार फिर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. भोजनावकाश के बाद जब सदन की कार्यवाही प्रारंभ की गई तो विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी सदन में पहुंचे. उन्होंने इस विधेयक को काला कानून बताते हुए कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. इस बीच सदन में विपक्ष के सदस्यों ने एकबार फिर हंगामा प्रारंभ कर दिया.
अध्यक्ष विपक्षी सदस्यों को शांत कराते रहे, लेकिन हांगामा शांत नहीं हुआ. अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी. इससे पहले तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक काला कानून है और इसे किसी भी हालत में सदन में पास नहीं होने दिया जाएगा. विपक्ष के विधायकों का कहना है कि इस विधेयक के जरिए बिहार पुलिस को कई सारे नए अधिकार दिए गए हैं. इसमें वारंट के बिना गिरफ्तारी के साथ-साथ हिरासत में मौत के मामले पर भी पुलिस के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज नहीं करने की बात शामिल है.
आईएएनएस इनपुट