पटना: बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव डूबते-डूबते बचे, 'जुगाड़ नाव' पर सवार होकर कर रहे थे बाढ़ क्षेत्र का दौरा, देखें Video
बिहार में मूसलाधार बारिश के कारण पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात से जनजीवन अभी भी सामान्य नहीं हुआ है. उधर, बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव बुधवार को डूबते-डूबते बचे. दरअसल, रामकृपाल यादव पटना जिले के मसौढ़ी के धनरुआ प्रखंड में 'जुगाड़ नाव' पर सवार हुए और फिर कुछ ही देर बाद नाव पलट गई और वे पानी में गिर पड़े.
बिहार (Bihar) में मूसलाधार बारिश के कारण पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात से जनजीवन अभी भी सामान्य नहीं हुआ है. उधर, बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र (Patliputra) के सांसद रामकृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) बुधवार को डूबते-डूबते बचे. दरअसल, रामकृपाल यादव पटना (Patna) जिले के मसौढ़ी (Masaurhi) के धनरुआ प्रखंड में 'जुगाड़ नाव' पर सवार हुए और फिर कुछ ही देर बाद नाव पलट गई और वे पानी में गिर पड़े. हालांकि घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रामकृपाल यादव को डूबने से बचा लिया. इसके बाद रामकृपाल यादव ने खुद को सकुशल बताया और फिर अपने समर्थकों के साथ वहां से लौट गए.
बता दें कि बिहार में भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढकर 55 हो गई जबकि 9 अन्य घायल हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बारिश और वर्षा जनित कारणों और बाढ़ में डूबने के कारण 55 लोगों के मरने और नौ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. 27 सितंबर से 30 सितंबर तक बिहार में अप्रत्याशित बारिश होने और नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने से पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालन्दा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद अरवल और दरभंगा जिले मुख्य रूप से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इन जिलों में 92 प्रखंड के 505 पंचायत के 959 गांव की 21.45 लाख आबादी प्रभावित हुई है.
यह भी पढ़ें- बिहार: पटना समेत इन जिलों में 3 और 4 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी.
देखें वीडियो-
बहरहाल, मौसम विभाग ने पटना सहित चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राजधानी पटना समेत मध्य बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बिहार के पटना, बेगूसराय, खगड़िया और वैशाली में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस बीच, पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार तक के लिए पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.