मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ से जूझ रहे बिहार (Bihar) के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 3 और 4 अक्टूबर के लिए पटना (Patna), वैशाली, बेगूसराय (Begusarai) और खगड़िया जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पूर्वानुमान जताया था कि बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की स्थिति तीन अक्टूबर के बाद सामान्य होगी. हालांकि, राजधानी पटना व इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को हल्के बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है. बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उधर, पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में सामान्य जनजीवन अभी भी प्रभावित है. वहीं, केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को जलजमाव से प्रभावित राजेंद्र नगर इलाके का दौरा किया. इस इलाके में एनटीपीसी की तरफ से लोगों के बीच फूड पैकेट्स और पानी के बोतल भी बांटे गए. यह भी पढ़ें- पटना जलजमाव को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार को बनाया टारगेट, गिरिराज सिंह के बाद बिहार में पार्टी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी साधा निशाना.
Bihar: Orange alert issued in Patna, Vaishali, Begusarai and Khagaria districts for October 3 and 4. #BiharRains
— ANI (@ANI) October 2, 2019
इससे पहले आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को बताया कि भागलपुर में गंगा नदी उफान पर है. कहलगांव बेल्ट बुरी तरह प्रभावित हुई है. एनडीआरएफ की टीमों को वहां तैनात किया गया है. राहत शिविर और सामुदायिक रसोईघर भी स्थापित किए गए हैं. अब तक 42 मौतें हो चुकी हैं.