राहुल गांधी पहुंचे बिहार, शत्रुघ्न सिन्हा के लिए पटना साहिब में किया रोड शो, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (photo Credits: ANI)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना साहब में अपने दल के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रोड शो किया. यहां विपक्षी दलों के महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए उन्होंने वोट मांगें. इस रोड शो में शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने पहले पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के विक्रम में राजद प्रत्‍याशी मीसा भारती के लिए जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद राहुल गांधी ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के लिए पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया. ये रोड शो मोइनुल हक स्टेडियम के पास से शुरू होकर दिनकर गोलंबर से नाला रोड होते हुए बुद्ध मूर्ति चौराहा के पास आकर खत्म हो गया. रोड शो में राहुल गांधी के साथ शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, उनकी पत्‍नी पूनम सिन्‍हा, मदन मोहन झा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस दौरान राहुल गांधी व शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के समर्थन में जमकर नारे लगे. पूरे रोड शो के दौरान राहुल गांधी और शत्रुघ्‍न सिन्हा हाथ हिला जनता का अभिवादन करते हुए दिखाई दिए.

इस दौरान राहुल गांधी ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के विक्रम में राजद प्रत्‍याशी मीसा भारती तथा उनके भाइयों तेजस्‍वी यादव व तेज प्रताप यादव के साथ मंच पर आए.  मंच पर आते ही उन्होंने चार बार कहा चौकीदार...जिसके जवाब में चोर है के नारे लगने शुरू हो गए. राहुल गांधी प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. भाषण में उन्होंने लोगों के खातों में 15 लाख रुपये और अच्छे दिन वाले वादों पर सवाल उठाए.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह ने गोरखपुर में किया रोड शो, बीजेपी उम्‍मीदवार रवि किशन के लिए मांगा वोट

बता दें कि महागठबंधन के दलों के लिए राहुल गांधी का रोड शो किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि पांच दिन पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं रामकृपाल यादव के समर्थन में रोड शो कर चुके हैं.