पटियाला जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव: 16 जिला परिषद सीटों में से 14 पर कांग्रेस का कब्जा, नहीं खुला AAP का खाता
राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल (File Photo)

लुधियाना: पटियाला जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को तगड़ा झटका लगा है. कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह से जारी मतगणना में 16 जिला परिषद सीटों में से आप को एक भी सीट नहीं मिली है जबकि कांग्रेस ने 14 पर कब्जा जमा लिया है. वहीं शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने दो सीटें अपने नाम की है.

वहीं मोगा जिले में बाघापुराना काउंटिंग सेंटर पर 10.45 बजे गिनती शुरू हुई. जानकारी के मुताबिक स्थानीय कांग्रेस विधायक दर्शन सिंह और उनके समर्थकों ने कथित तौर पर काउंटिंग सेंटर के अंदर घुसने की कोशिश की जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और मतगणना कप रोकना पड़ा. हालांकि पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया.

लुधियाना के जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि 13 ब्लॉक में बंटे जिले के लिए 13 मतगणना केंद्रों की व्यवस्था की गई है. इस प्रक्रिया में 1200 कर्मचारी लगे हुए है. अग्रवाल ने बताया कि सभी जिला परिषद और ब्लाक समिति के परिणाम आज शाम तक आ जाएंगे.

बता दें कि पंजाब के लुधियाना में कुल 354 जिला परिषद सदस्यों और 2900 पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक पहले 33 सदस्यों का चुनाव जिला परिषद और 369 सदस्यों का पंचायत समिति में चुनाव निर्विरोध किया गया है.