संसद का शीतकालीन सत्र का पहला दिन शुरू, पीएम मोदी ने सभी दलों से सहयोग की उम्मीद जताई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले यहां कहा कि सरकार को पिछले सत्रों की तरह इस सत्र में भी सभी दलों से सहयोग मिलने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) शुरू होने से पहले यहां कहा कि सरकार को पिछले सत्रों की तरह इस सत्र में भी सभी दलों से सहयोग मिलने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री ने सत्र शुरू होने से कुछ मिनट पहले मीडिया से कहा, "संविधान देश की एकता, अखंडता और विविधता को समेटे हुए है. पिछले दिनों सभी दलों के नेताओं से मिलने का मौका मिला, जिस तरह से पिछला सत्र सभी दलों के सहयोग से चला था, इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है."
प्रधानमंत्री ने कहा कि कहा, "सरकार सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा चाहती है. वाद हो-विवाद हो और इसके साथ ही सदन की चर्चा को समृद्ध बनाने में सभी योगदान दें" यह भी पढ़े: संसद का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, इन अहम विधेयकों को पास करवाने की तैयारी में मोदी सरकार
मीडिया के बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यसभा का यह 250वां सत्र है और इस बीच 26 नवंबर को संविधान दिवस भी है, जब संविधान 70 साल का हो रहा है.