Parliament Monsoon Session: लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने लिया नेहरु और सोनिया गांधी का नाम, कांग्रेस ने किया हंगामा

लोकसभा में शुक्रवार को बीजेपी सांसद और केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जैसे ही सोनिया गांधी और नेहरू-गांधी का नाम लिया उसके बाद कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. दरअसल अनुराग ठाकुर ने फाइनेशियल बिल पर चर्चा के दौरान ने गांधी परिवार का नाम लिया, जिसके बाद हंगमा शुरू हो गया और फिर सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने पीएम केयर्स फंड का विरोध पर कहा कि, पीएम केयर फंड का विरोध केवल विरोध के नाम पर हो रहा है, जिस तरह से इन्होंने ईवीएम का विरोध किया और कई चुनाव हारे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जन-धन योजना, ट्रिपल तलाक और जीएसटी को ये बुरा बताते रहे. इन्हें हर चीज में कमी दिखती है, जबकि इनकी नीयत में कमी है.

केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री मंत्री अनुराग ठाकुर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में शुक्रवार को बीजेपी सांसद और केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जैसे ही सोनिया गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरु का नाम लिया उसके बाद कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. दरअसल अनुराग ठाकुर ने फाइनेशियल बिल पर चर्चा के दौरान ने गांधी परिवार का नाम लिया, जिसके बाद हंगमा शुरू हो गया और फिर सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने पीएम केयर्स फंड का विरोध पर कहा कि, पीएम केयर फंड का विरोध केवल विरोध के नाम पर हो रहा है, जिस तरह से इन्होंने ईवीएम का विरोध किया और कई चुनाव हारे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जन-धन योजना, ट्रिपल तलाक और जीएसटी को ये बुरा बताते रहे. इन्हें हर चीज में कमी दिखती है, जबकि इनकी नीयत में कमी है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेहरू जी ने 1948 में एक शाही आदेश की तरह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष बनाने का आदेश दिया था. लेकिन उसका पंजीकरण आज तक भी नहीं हो पाया है. FCRA की मंजूरी कैसे मिली ?, अनुराग ठाकुर इस दौरान यह भी कहा कि नेहरू और सोनिया गांधी पीएम नैशनल रिलीफ फंड के सदस्य रहे हैं. इसकी इसपर चर्चा होनी चाहिए. जिससे सब साफ हो जायेगा.

ANI का ट्वीट:-

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक, हर कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड को सही ठहराया. छोटे-छोटे बच्चों ने गुल्लक तोड़कर चंदा दिया. जिसके बाद मामला गरमा गया. जिसके बाद सदन फिर से शुरू हुआ और उसके बाद भी हंगामा जारी रहा. जिसके बाद शाम 5 बजे तक लिए सदन को स्थगित कर दिया गया था.

Share Now

\