Parliament Session: युवाओं को नौकरी न देनी पड़े, इसलिए पेपर लीक करा रहे; लोकसभा में बोले अखिलेश यादव- VIDEO

संसद सत्र के 7वें दिन लोकसभा में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं. हम अग्निवीर योजना को कभी स्वीकार नहीं कर सकते हैं. पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े.

Credit -ANI

Parliament Session: संसद सत्र के 7वें दिन लोकसभा में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं. हम अग्निवीर योजना को कभी स्वीकार नहीं कर सकते हैं. जब इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा, तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा. फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी लागू नहीं की गई है. बागवानी फसलों को भी MSP दिया जाना चाहिए.

लोकसभा में पेपर लीक मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े.

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: कुछ लोगों के ग्रोथ से देश का ग्रोथ नहीं होगा; सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज (Watch Video)

युवाओं को नौकरी न देनी पड़े, इसलिए पेपर लीक कराया जा रहा: अखिलेश यादव

अयोध्या चुनाव परिणाम पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक जीत है. ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है. मैं उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी मुझे ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा. ईवीएम का अभी खत्म नहीं हुआ है.

Share Now

\