चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के पांच नगर निगमों के चुनाव परिणाम बुधवार को आने वाले है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी को भारी जीत मिलती दिख रही है, जबकि कांग्रेस की हालत खराब नजर आ रही है. पांचों नगर निगम में कमल खिलने के पूरे आसार दिख रहे है. अब तक बीजेपी ने पानीपत (Panipat) में 26 वार्डों में से 22 को जीत लिया है. वहीं कांग्रेस को एक सीट सबकी तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई है. हिसार, रोहतक, करनाल, यमुनानगर और पानीपत में 16 दिसंबर को मेयर पद के लिए वोट पड़े थे.
पांचों नगर निगमों का रिजल्ट दोपहर तक आ जाएगा. पानीपत नगर निगम में बीजेपी का जादू चला है. यहां बीजेपी के अब तक 22 प्रत्याशी जीत चुके है. ताजा जानकारी के अनुसार वार्ड-1 से अनीत रानी, वार्ड-2 से पवन, वार्ड-3 से अंजलि शर्मा, वार्ड-4 चार से रविंद्र नागपाल, वार्ड-5 से अनिल बजाज, वार्ड-6 से रवींद्र, वार्ड-7 से अशोक कटारिया, वार्ड-8 से चंचल रेवड़ी सहगल, वार्ड-9 से मीनाक्षी नारंग, वार्ड-10 से रवींद्र भाटिया को जीत मिली है.
यह भी पढ़े- हरियाणा नगर निगम चुनाव परिणाम: मेयर की पांचों सीटों पर बीजेपी सबसे आगे, नगरपालिका में लगा झटका
जबकि वार्ड-11 से कोमल सैनी, वार्ड-12 से सतीश सैनी, वार्ड-13 से शिवकुमार शर्मा, वार्ड-16 से अतर रावल, वार्ड-17 से प्रमोद देवी, वार्ड-19 से निशा, वार्ड-20 के लोकेश, वार्ड-21 से संजीव दहिया, वार्ड-23 से अश्विनी ढींगड़ा, वार्ड-24 से मंजीत कौर, वार्ड-25 से दुष्यंत, वार्ड-26 से विजय जैन ने जीत दर्ज की है.
इसके अलावा वार्ड-14 से कांग्रेस की शकुंतला गर्ग, वार्ड-15 से निर्दलीय उम्मीदवार सुमन, वार्ड-18 से निर्दलीय उम्मीदवार से बलराम, वार्ड-22 से निर्दलीय उम्मीदवार चंचल विजयी रहीं.
कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह 8 बजे से जिन पांच नगर निगमों के लिए मतगणना हो रही है वह हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर हैं जबकि दो नगरपालिकाओं में फतेहाबाद में जाखल मंडी और कैथल में पुंडरी शामिल हैं. पहली बार पांच नगर निगमों के लिए महापौर सीधे चुने जाएंगे. पहले पार्षद महापौर का चयन करते थे.