महाराष्ट्र: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शिवसेना पर तगड़ा हमला बोला. योगी ने उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते हुए कहा कि शिवसेना ने बीजेपी के पीठ में खंजर घोंपा है. उन्होंने कहा कि शिवसेना के कर्म मराठा योद्धा महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज से बिल्कुल अलग है. बताना चाहते है कि योगी ने यहां पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए 28 मई को होने वाले मतदान के लिए एक प्रचार रैली में यह बात कही. साथ ही यूपी के सीएम ने शिवसेना पर उपचुनाव में पूर्व सांसद दिवंगत चिंतामन वनगा के बेटे को खड़ा करके भगवा दल के आंतरिक मामलों में ‘टांग अड़ाने’ का भी आरोप लगाया.
योगी यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से इस पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर भाजपा की पीठ पर खंजर घोंपा है उससे मैं कह सकता हूं कि दिवंगत बाल ठाकरे की आत्मा को गहरा दुख पहुंचा होगा. बता दें कि योगी की टिप्पणी तब आई है जब कुछ घंटे पहले बेंगलुरू में JDS नेता एच डी कुमारस्वामी ने एक भव्य समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी ने आरोप लगाया कि भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की गई है.
Addressed Massive Rally in Virar(E), Maharashtra for #Palghar LokSabha ByElection pic.twitter.com/C0oRJ5AIsN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 23, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा के समर्थन में वसई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारे प्रधानमंत्री विदेश की यात्रा करते रहते हैं और वे (बीजेपी) कहते हैं कि देश बदल रहा है. वह केवल चुनाव के समय लौटते हैं. लेकिन एक बार चुनाव खत्म हो जाने पर वह फिर बाहर चले जाते हैं.
@पालघर : भाजपला पालघरमध्ये स्वत:चा उमेदवार मिळाला नाही, प्रचारक मिळाला नाही त्यामुळं उत्तरप्रदेशातून भाडोत्री उमेदवार आणवा लागला !
— Uddhav Thackeray (@uddhavthackeray) May 24, 2018
उद्धव ठाकरे का पलटवार
इस पुरे मामले पर शिवसेना ने भी योगी पर पलटवार किया है. पालघर उपचुनाव के प्रचार के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि छत्रपती शिवाजी महाराज को चप्पल पहन के वंदन करते हैं उन्हें उन्ही चप्पल से अब जनता मारेगी. शिवसेना का कहना है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चप्पल पहनकर शिवाजी के प्रति आस्था प्रकट की.