नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर की धारा 370 और अनुच्छेद 35A पर भारत सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. बताना चाहते है कि उसकी बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी है. पहले से ही कंगाली झेल रहे पाकिस्तान ने भारत से सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं. इसी मसले पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने के पाकिस्तान के फैसले को 'अत्यंत अदूरदर्शी' बताया.
सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने आगे कहा, ''इस समय द्विपक्षीय संबंध बनाए रखना महत्वपूर्ण है और निर्णय (पाकिस्तान का) बहुत अदूरदर्शी नजर आता है और इससे भारत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.'' यह भी पढ़े-जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ा
Congress' Salman Khurshid on Pakistan's decision to downgrade bilateral relations with India & suspend trade: What benefit will they get from it?These are short-sighted decisions. It's only they who'll suffer losses. But if they want to take a symbolic decision, it's their choice pic.twitter.com/lqTVG3o17v
— ANI (@ANI) August 7, 2019
वहीं अब पाकिस्तान (Pakistan) भारत के साथ द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा करेगा. साथ ही कश्मीर मामले को यूएन में ले जाने की धमकी दी है. यह भी पढ़े-आर्टिकल 370: श्रीनगर जाएंगे गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस नेताओं के साथ करेंगे बैठक
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) ने कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) को लेकर बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित करने और भारत के साथ राजनयिक संबंध को कमतर करने का ऐलान किया.
गौरतलब है कि भारत ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रावधानों को रद्द कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया.