पेड न्यूज को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा, चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
बीजेपी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से संपर्क करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शिकायत एक अंग्रेजी अखबार में शुक्रवार को छपे उनके साक्षात्कार को लेकर की है
नयी दिल्ली: बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से संपर्क करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की शिकायत एक अंग्रेजी अखबार में शुक्रवार को छपे उनके साक्षात्कार को लेकर की है. बीजेपी का दावा है कि यह मामला पेड न्यूज का ‘ज्वलंत उदाहरण’ है. केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, मुख्तार अब्बास नकवी और भाजपा के मीडिया प्रभारी अनिल बलुनी सहित अन्य नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें हैदराबाद से छपे साक्षात्कार की एक कॉपी थी. उनका कहना था कि रिपोर्टिंग की तरह छपा यह साक्षात्कार पेड न्यूज का ज्वलंत उदाहरण है.
चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा, ‘‘ तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी साक्षात्कार के माध्यम से मतदाताओं को और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश में हैं जो कि एक पेड न्यूज है. यह चुनाव सुधार का उल्लंघन है.''
यह भी पढ़े: बंगाल में रथयात्रा निकलने को लेकर बीजेपी हुई आक्रमक, अमित शाह के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने भी भरा दम
नकवी ने कहा कि गांधी ने अपने साक्षात्कार में एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए दावा किया है कि कांग्रेस सभी पांच राज्यों में चुनाव जीत रही है और बीजेपी हार रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ यह साक्षात्कार पेड न्यूज की श्रेणी में आता है. नियम के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले कोई चुनाव प्रचार या इस तरह के साक्षात्कार नहीं दिए जा सकते हैं. गांधी ने जानबूझकर मतदाताओं और चुनाव की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की.''