नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने बुधवार को वस्तु एवं सेवा कर (GST) प्रणाली के घोषित लक्ष्यों में किए गए बदलाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे क्यों बदला जा रहा है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने लगातार ट्वीट Tweet करते हुए कहा, "कल तक जीएसटी की एकल मानक दर एक बेवकूफाना विचार था. कल से यह सरकार का घोषित लक्ष्य है." उन्होंने कहा, "कल तक जीएसटी की उच्चतम दर 18 फीसदी अव्यवहारिक थी.
कल से कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की 18 फीसदी उच्चतम दर की वास्तविक मांग सरकार का घोषित लक्ष्य हो गई है." उन्होंने कहा, "कल तक, मुख्य आर्थिक सलाहकार की मानक दर को 15 फीसदी करने की आरएनआर रिपोर्ट कूड़ेदान में थी. कल इसे निकाला गया और विदेश मंत्री की मेज पर पेश किया गया और तुरंत स्वीकार कर लिया गया."
कल तक, मानक दर को 15 प्रतिशत तय करने की मुख्य आर्थिक सलाहकार की RNR रिपोर्ट “डस्टबिन” में थी। मगर, कल इसे पुनः वित्त मंत्री की मेज पर रखा गया और तुरंत स्वीकार कर लिया गया|
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 26, 2018
कल तक जीएसटी की अधिकतम सीमा को 18 प्रतिशत तक बांधना अव्यावहारिक था। मगर, कल से कांग्रेस पार्टी की मुख्य मांग यानि 18 प्रतिशत कर सीमा सरकार का घोषित लक्ष्य है|
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 26, 2018
पूर्व वित्त मंत्री ने ये ट्वीट वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के सोमवार को यह संकेत देने के दो दिनों बाद ही किए हैं कि देश में अंतत: जीएसटी की मानक दर एक ही हो सकती है. उन्होंने कहा था कि जल्द ही लग्जरी और 'सिन गुड्स' (Seen Goods) को छोड़कर अन्य सभी वस्तुओं पर 28 फीसदी जीएसटी स्लैब खत्म किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: GST काउंसिल की बैठक में इन चीजों पर कम हुआ टैक्स, जानें किस पर मिली कितनी छूट
उन्होंने एक फेसबुक (Facebook) पोस्ट में यह भी कहा कि मानक दर 12 से 18 फीसदी के बीच हो सकती है. जेटली का जीएसटी ब्लॉग तीन हिंदी भाषी राज्यों - छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajsthan) के चुनाव परिणाम आने के एक पखवाड़े के बाद आया है. 2019 के आम चुनाव से कुछ महीनों पहले आए ये चुनाव परिणाम केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के पक्ष में नहीं रहे थे.