जयुपर: पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बीते चार वर्षो में दोहरे अंक के वृद्धि के वादे को पूरा करने में विफल रही है. उन्होंने यहां एक संवाददाता साम्मेलन में कहा, "इस सरकार ने दोहरे अंक के वृद्धि दर का वादा किया था. वे बीते चार वर्षो में इस वृद्धि को प्राप्त नहीं कर सके. वे लोग इसे अंतिम वर्ष भी प्राप्त नहीं कर सकेंगे." कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हर क्षेत्र में संकट है, चाहे वह बैंकिंग, उद्योग, विनिर्माण या रियल-इस्टेट का क्षेत्र हो.
चिदंबरम ने यह बयान ऐसे समय दिया है, जब एक दिन पहले जारी हुए एक आधिकारिक डेटा में दिखाया गया कि भारत की जीडीपी दर जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान घटकर 7.1 फीसदी रही जबकि अप्रैल-जून के दौरान यह 8.2 फीसदी थी. इससे पहले सिलसिलेवार ट्वीट कर उन्होंने कहा कि 2018-19 की दूसरी तिमाही में जीडीपी दर पहली तिमाही की तुलना में 1 प्रतिशत कम रही.
उन्होंने कहा कि पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में 8.2 प्रतिशत की विकास दर बहुत कम थी. चिदंबरम ने कहा, "ऐसी संभावना है कि तीसरी और चौथी तिमाही में भी इसी तरह की समान विकास दर रहेगी, जब तक की किसी तरह की अप्रत्याशित घटना न हो."