Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने एनसीपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि इस घटना में उनका निधन हो गया. मैंने एक अच्छे दोस्त और सहयोगी को खो दिया है. मैं इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं और बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. वहीं, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने भी इस घटना पर चिंता जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति गिर गई है. बाबा सिद्दीकी पर हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
शरद पवार ने आगे कहा कि इस मामले की जांच की जरूरत है और सरकार को जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए. मैं बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं'
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस हमले पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'यह खबर चौंकाने वाली है. जब एक सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य को उसके बेटे के कार्यालय में गोली मार दी जाती है, तो यह महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है."
इस हमले को लेकर आरपीआई (ए) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की घटना की जांच होनी चाहिए. मैं अभी अस्पताल से आया हूं. मैंने उनके परिवार से मुलाकात की. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'
बाबा सिद्दीकी की हत्या ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. अब यह सवाल उठने लगे हैं कि राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सरकार कितनी सक्षम है.