Atishi's Paani Satyagraha: अनशन के तीसरे दिन आतिशी का कीटोन लेवल आया पॉजिटिव, BP और वजन भी गिरा; डॉक्टरों ने दी अनशन खत्म करने की सलाह
Photo Credit:- X

Atishi's Paani Satyagraha:  अनशन के तीसरे दिन दिल्ली की जलमंत्री आतिशी के स्वास्थ्य की जांच की गई. आम आदमी पार्टी के मुताबिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उनके ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में बड़ी गिरावट आई है. साथ ही उनके वजन में भी गिरावट हुई है. रविवार को अनशन के तीसरे दिन डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. अनशन के पहले दिन की तुलना में तीसरे दिन जल मंत्री आतिशी के ब्लड शुगर लेवल में 26 यूनिट की गिरावट आई है. साथ ही उनका डायास्टोलिक (निचला) ब्लड प्रेशर भी 56 एमएमएचजी पर पहुंच गया है. जिस तेजी से जलमंत्री आतिशी का ब्लड शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर घटा है, डॉक्टरों ने उसे ख़तरनाक बताया है. साथ ही अब जलमंत्री आतिशी का यूरिन कीटोन स्तर भी पॉजिटिव हो गया है. यह भी पढ़ें :- Delhi Minister Atishi On Hunger Strike: पानी की समस्या को लेकर दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने शुरू की भूख हड़ताल, सांसद संजय सिंह भी रहें मौजूद-Video

डॉक्टरों के अनुसार यदि अनशन जारी रहता है तो आने वाले कुछ दिनों में उनके शरीर में कीटोन की मात्रा बढ़ सकती है, जो उनकी सेहत के लिए खतरनाक होगा. 28 लाख दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं जलमंत्री आतिशी ने कहा है कि जब तक हरियाणा सरकार दिल्लीवालों को उनके हक का पानी नहीं देगी और हथिनीकुंड बैराज के गेट नहीं खोलेगी, तब तक उनका अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा. फिलहाल उनका ब्लड प्रेशर- 125/56, ब्लड शुगर- 73 और ऑक्सीजन लेवल- 98 है. आतिशी का कहना है कि वह दिल्लीवालों को पानी दिलवाने के लिए वह अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखेंगी.

यहाँ देखें पोस्ट :-