पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Covid-19) के खिलाफ जारी जंग में रविवार रात नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की शुक्रवार को अपील की. मोदी की इस अपील पर राजद नेता तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने अंदाज में प्रतिक्रया दी है. प्रधानमंत्री के बयान के बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया, "इस दौरान लोग लालटेन भी जला सकते हैं."
हल्की सी हवा में भी लालटेन को देखकर मोमबत्ती अन्धकार मिटाने का कार्य बन्द कर देती है। बल्कि गहनतम अन्धकार में भी टिमटिमाती हुई लालटेन भुले-भटके राहगीरों का मार्गदर्शन कराती आई है।
समझे चच्चा ?? https://t.co/CvrR1Qst7S
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 3, 2020
यह भी पड़ें: कांग्रेस को पसंद नहीं आई पीएम मोदी की 9 मिनट वाली अपील, बताया ‘बकवास’
उल्लेखनीय है कि राजद का चुनाव चिन्ह 'लालटेन' है. तेजप्रताप के इस ट्वीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, "अब ललटेन का जमाना चला गया. गांव में भी घर घर बिजली पहंच गई है. दीया, मोमबत्ती हिंदू, ईसाई पूजा के लिए घर में रखते हैं. मोबाइल तो सबके पास है. इसलिए प्रधानमंत्री ने लालटेन का जिक्र नहीं किया. समझे बबुआ?"