
Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है और बीजेपी को इस जीत पर बधाई देता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी जनता के सुख-दुख में काम करती रहेगी.
जनता का फैसला सिर-माथे पर
केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा, "आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं. जनता का जो भी फैसला है, हमें उसे पूरी विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए. यह फैसला हमारे सिर-माथे पर है. मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि जिस विश्वास के साथ जनता ने उन्हें बहुमत दिया है, वे उस पर खरा उतरेंगे."
पिछले दस साल में किए विकास कार्य
केजरीवाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए हैं. उन्होंने कहा, "हमने अलग-अलग तरीकों से जनता को राहत पहुँचाने की कोशिश की है. दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने का भरसक प्रयास किया है और आगे भी हम जनता के हित में कार्य करते रहेंगे."
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2025
सत्ता नहीं, सेवा का जरिया है राजनीति
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं है बल्कि समाज सेवा करना है. "हम राजनीति को एक साधन मानते हैं, जिसके ज़रिए जनता की सेवा कर सकें. हम केवल एक मज़बूत विपक्ष की भूमिका नहीं निभाएँगे बल्कि समाज सेवा भी करते रहेंगे. जनता के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे."
कार्यकर्ताओं को सराहना
केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की और उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, "हमारे कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में बहुत मेहनत की है. उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया लेकिन अंत तक संघर्ष किया. मैं उन्हें इस शानदार चुनाव अभियान के लिए धन्यवाद और बधाई देता हूँ."
दिल्ली में इस चुनावी हार के बावजूद आम आदमी पार्टी की अगली रणनीति क्या होगी, यह देखने लायक होगा. फिलहाल, केजरीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगी.