Delhi New CM Swearing-In Ceremony Date: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को 4:30 बजे रामलीला मैदान में लेंगे शपथ, 1993 के बाद पहली बार BJP की बनेगी सरकार

Delhi New BJP Chief Minister Swearing-In Ceremony Date: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है. आगामी 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. यह भव्य आयोजन दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में किया जाएगा.

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां

समारोह को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. जानकारी के अनुसार, तीन मंच बनाए जाएंगे. मुख्य मंच का आकार 40×24 फीट होगा, जबकि दो अन्य मंच 34×40 फीट के होंगे. मंच पर करीब 100 से 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी, जबकि आम जनता के बैठने के लिए लगभग 30,000 कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी.

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत हासिल किया, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी. आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके प्रमुख नेताओं द्वारा लगातार यह सवाल उठाया जा रहा था कि नए मुख्यमंत्री का ऐलान कब होगा. अब बीजेपी सूत्रों के हवाले से आयोजन की तारीख और समय तो सामने आ गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं हुआ है.

मुख्यमंत्री पद के दावेदार

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की रेस में कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं:

प्रवेश वर्मा – नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

आशीष सूद – जनकपुरी से विधायक और दिल्ली भाजपा के महासचिव आशीष सूद भी रेस में शामिल हैं.

रेखा गुप्ता – शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को महिला चेहरे के रूप में मुख्यमंत्री पद के लिए देखा जा रहा है.

विजेंदर गुप्ता – वरिष्ठ भाजपा नेता और रोहिणी विधायक विजेंदर गुप्ता भी इस दौड़ में हैं.

सतीश उपाध्याय – मालवीय नगर से विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ब्राह्मण चेहरे के रूप में प्रमुख उम्मीदवार माने जा रहे हैं.

जितेंद्र महाजन – वैश्य समुदाय से आने वाले और आरएसएस से जुड़े जितेंद्र महाजन का नाम भी चर्चा में है.

शिखा रॉय – ग्रेटर कैलाश से विधायक बनीं शिखा रॉय भी एक प्रमुख महिला उम्मीदवार के रूप में उभरी हैं.

सरकार गठन पर अहम बैठक आज

दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल के गठन को लेकर आज शाम एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में विधायक दल की बैठक की तारीख और समय तय किया जाएगा. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी देख रहे विनोद तावड़े और तरुण चुघ मौजूद रहेंगे. साथ ही, दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और अन्य संगठन पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे.

पीएम मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं की बैठक

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के संभावित मंत्रियों के नामों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष भाजपा नेताओं के बीच एक उच्चस्तरीय बैठक होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि 15 विधायकों को प्रमुख मंत्री पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

भाजपा ने 48 सीटों पर दर्ज की जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया. 10 वर्षों से दिल्ली पर शासन कर रही AAP इस बार सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई. यह पहली बार है जब 1993 के बाद भाजपा को दिल्ली में सरकार बनाने का अवसर मिला है.

अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा और वह कौन-कौन से बड़े फैसले लेंगे.