जम्मू-कश्मीर में सियासी हलचल तेज, गवर्नर सत्यपाल मलिक से मिले उमर अब्दुल्ला, कहा- घाटी के मौजूदा हालात पर संसद से आए बयान
उमर अब्दुल्ला (Photo Credits: PTI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मौजूदा हालात पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) शनिवार ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, हमने गवर्नर से राज्य के बारे में चर्चा की. हमें कुछ नहीं बताया गया है. गवर्नर ने हमें बताया कि 370 को लेकर किसी ऐलान की तैयारी नहीं की जा रही है. हमें राज्य में तैनात सेना के ऑफिसरों से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा हम जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में पूछते बारे में जानना चाहते हैं. लेकिन इस बारे में कोई भी कुछ नहीं बता रहा है.

अब्दुल्ला ने कहा  जब हम अधिकारियों को पूछते हैं तो वे कहते हैं कि कुछ होने वाला है. लेकिन वास्तव में किसी को नहीं पता है कि क्या हो रहा है. राज्य में क्या हो रहा है? इसका सही  जवाब नहीं मिल रहा. बस सरकार से अपील करना चाहता हूं कि सोमवार को जब संसद सत्र चले तो वहां से बताया जाए कि कश्मीर में क्या हो रहा है. किस दिशा की तरफ बढ़ रही है सरकार? बस इतना स्पष्ट कर दीजिए.

यह भी पढ़ें- जानिए क्या है आर्टिकल 35A और 370, जिनसे जम्मू-कश्मीर को प्राप्त है विशेष राज्य का दर्जा

गवर्नर सत्यपाल मलिक से मिले उमर अब्दुल्ला-

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि गवर्नर ने जो कल बयान जारी किया था उसी को दोबारा दोहराया. हमने आर्टिकल 35A पर बात करने का प्रयास किया और यह भी कहा कि घाटी में 370 पर बात हो रही है तो उन्होंने हमें आश्वासन दिलाया कि उस दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा है.

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी से लौटने की एडवाइजरी के बाद घाटी में सियासी हलचल तेज हो गई है. घाटी में नेताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू जारी है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार देर रात राज्यपाल से मुलाकात की और 35-A को लेकर चल रही अफवाहों पर लगाम लगाने की मांग करते हुए कहा कि लोग दहशत में हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गवर्नर का जवाब बहुत संतुष्ट करने वाला नहीं है.