लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में शानदार वापसी कर रही है. बीजेपी ने अपने दम पर 300 के आंकड़े को पार किया. कई राज्यों को विरोधियों को क्लीन स्वीप कर बीजेपी ने अपनी जीत का लोहा मनवाया. लेकिन मोदी लहर की इस आंधी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) पुरी लोकसभा सीट से हार गए. बीजू जनता दल के प्रत्याशी पिनाकी मिश्र से 11 हजार वोटों से हारे हैं.
ओडिशा की पुरी सीट पर तीन प्रवक्ताओं के बीच जंग थी. इस जंग में बीजेडी प्रवक्ता पिनाकी मिश्र ने बाजी मार ली है. पुरी सीट पर कांग्रेस की तरफ से सत्य प्रकाश नायक मौदन में थे. रुझानों में बीजेडी के पिनाकी और पात्रा के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी लेकिन आखिर में पिनाकी की जीत हुई. बता दें कि इस लोकसभा सीट पर बीजेपी कभी नहीं जीती है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की शानदार जीत के बाद शेयर बाजार में आया जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 39,150 के पार
Odisha: BJP candidate from Puri, Sambit Patra has lost by over 11,000 votes to BJD's Pinaki Misra. #ElectionResults2019 (file pics) pic.twitter.com/UGgp0sQeLi
— ANI (@ANI) May 24, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने जोरदार जीत हासिल की है. इन नतीजों में एनडीए ने 2014 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 350 के करीब सीटों के साथ नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) फिर से सरकार बना रहा है. कांग्रेस को एक बार फिर से करारी हार का सामना करना पड़ा है.