दिल्ली में केजरीवाल सरकार फिर लागू करेगी Odd-Even फॉर्मूला, नितिन गडकरी ने कहा- इसकी जरूरत नहीं है
दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू किए जाने के फैसले पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि नहीं, मुझे नहीं लगता कि इसकी आवश्यकता है. हमारे द्वारा बनाई गई रिंग रोड ने शहर में प्रदूषण को काफी कम कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाएं अगले दो सालों में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त कर देंगी.
दिल्ली (Delhi) में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना (Odd-Even Scheme) लागू किए जाने के फैसले पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को कहा कि नहीं, मुझे नहीं लगता कि इसकी आवश्यकता है. हमारे द्वारा बनाई गई रिंग रोड ने शहर में प्रदूषण (Pollution) को काफी कम कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाएं अगले दो सालों में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त कर देंगी. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि दिवाली के समय के आसपास प्रदूषण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए फिर से ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी. यह 4 नवंबर से लागू होकर 15 नवंबर तक जारी रहेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जाड़े के दौरान पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से निपटने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने इस प्रदूषण से निपटने के लिए सात सूत्री कार्य योजना का उल्लेख किया. यह भी पढ़ें- दिल्ली की सड़कों पर 4 से 15 नवंबर के बीच फिर से Odd-Even फॉर्मूला, सीएम केजरीवाल ने बनाया प्रदूषण रोकने का प्लान.
देखें वीडियो-
इसके तहत लोगों को मास्क बांटे जाएंगे, सड़कों की सफाई मशीनों की मदद से होगी, पेड़ लगाए जाएंगे और शहर में प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जगहों के लिए विशेष योजना भी इसमें शामिल है.