NSA अजित डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल को मिली 'Z' कैटिगरी की सुरक्षा, पढ़िए वजह
इस रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शौर्य डोभाल (Shaurya Doval) को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा (Z Category Security) मुहैया कराने का आदेश दिया. इसके तहत उनकी सुरक्षा में सीआईएसएफ कमांडो तैनात होंगे.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) के पुत्र शौर्य डोभाल (Shaurya Doval) को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा (Z Category Security) प्रदान की गयी है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उन्हें संभावित खतरों को देखते हुए यह सुरक्षा प्रदान की गयी है. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव लड़ रहे 10 बीजेपी (Bhartiya Janta Party) उम्मीदवारों को भी केंद्र ने सीमित अवधि के लिए सुरक्षा प्रदान की है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा तैयार सुरक्षा आंकलन रिपोर्ट के बाद शौर्य डोभाल (Shaurya Doval) को केंद्रीय अर्धसैनिक बल के मोबाइल सुरक्षा कवर के तहत लाया गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्हें उनके पिता और अन्य लोगों के विरोधियों से खतरा है.
इस रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शौर्य डोभाल (Shaurya Doval) को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा (Z Category Security) मुहैया कराने का आदेश दिया. इसके तहत उनकी सुरक्षा में सीआईएसएफ (CISF) कमांडो तैनात होंगे. कमांडो एके-47 हथियारों से लैस होंगे. उनकी सुरक्षा में 15-16 कमांडो रहेंगे. शौर्य डोभाल थिंक-टैंक 'इंडिया फाउंडेशन' के प्रमुख हैं. यह भी पढ़े-NSA अजीत डोभाल ने US के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन से की बात, अमेरिका को दिए पाकिस्तान की करतूत के सबूत
अजीत डोभाल (Ajit Doval) को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. अजीत डोभाल (Ajit Doval) को करीब चार साल पहले इस सुरक्षा कवर के तहत लाया गया था. इसी प्रकार सरकार ने पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ रहे बीजेपी (BJP) के कई उम्मीदवारों को भी सीमित अवधि के लिए वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है.
यादवपुर से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) लड़ रहे बीजेपी (BJP) उम्मीदवार अनुपम हाजरा (Anupam Hazra) और और बैरकपुर से चुनाव लड़ रहे अर्जुन सिंह को केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक कमांडो की 'वाई' सुरक्षा प्रदान की गयी है. इसी तरह, केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री और दुर्गापुर से उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया, कूच बिहार से उम्मीदवार निशित प्रमाणिक, पूर्व आईपीएस अधिकारी और घटाल सीट से उम्मीदवार भारती घोष को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गयी है. इसके तहत 5-6 सशस्त्र कमांडो सुरक्षा में तैनात होते हैं. बीजेपी नेता सिद्धार्थ शेखर दास (BJP leader Siddharth Shekhar Das) को भी सुरक्षा प्रदान की गयी है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सुरक्षा पाने वाले सभी राजनीतिक लोगों के साथ सशस्त्र कमांडो मतदान समाप्त होने तक होंगे और गृह मंत्रालय ने मई-जून तक उनकी सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया है.