जम्मू कश्मीर के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह की बैठक, घाटी से लौटे NSA अजित डोभाल भी हुए शामिल

जम्मू और कश्मीर की मौजूदा हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने सोमवार को बैठक की. इस बैठक में गृह सचिव राजीव गाबा और वरिष्ठ खुफिया अधिकारी भी मौजूद रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में घाटी की ताजा स्थिति का जायजा लिया गया.

अजित डोभाल और अमित शाह (Photo Credits: PTI)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) की मौजूदा हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) ने सोमवार को बैठक की. इस बैठक में गृह सचिव राजीव गाबा (Rajiv Gauba) और वरिष्ठ खुफिया अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में घाटी की ताजा स्थिति का जायजा लिया गया. ज्ञात हो कि एनएसए अजित डोभाल कश्मीर घाटी में 11 दिन बिताने के बाद शुक्रवार को दिल्ली लौटे थे. अजित डोभाल जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिए जाने के बाद योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कश्मीर घाटी में थे.

उधर, कश्मीर में सोमवार को प्रतिबंधों में और ढील दिए जाने पर कई स्कूलों में शिक्षक तो पढ़ाने पहुंचे लेकिन वहां ज्यादा छात्र नहीं दिखे. अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने श्रीनगर में 190 प्राथमिक स्कूलों को खोलने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं जबकि घाटी के अधिकतर हिस्सों में सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं. बता दें कि घाटी में अपने प्रवास के दौरान अजित डोभाल शोपियां गए और वहां स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की. शोपियां आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित जिला है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: प्रतिबंध और ढील दिए जाने के बाद स्कूल पहुंचे शिक्षक, लेकिन छात्र रहे लापता

इसके अलावा उन्होंने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की सभी इकाइयों के बीच समन्वय सुनिश्चित किया और उपलब्ध खुफिया जानकारियों के बेहतर उपयोग पर जोर दिया ताकि आंतरिक क्षेत्रों और नियंत्रण रेखा पर अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके. उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत राज्य को मिला विशेष दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के निर्णय की घोषणा की थी.

Share Now

\