Lok Sabha Election 2024: 'अब मामा दिल्ली जाएंगे, वह भी खाली-पीली हाथ नहीं' एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान (Watch Video)
शिवराज सिंह चौहान (Photo : X)

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी राजनीतिक करियर के बारे में चर्चा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मोहन यादव काम करेंगे. मामा अब दिल्ली जाएंगे. वह खाली-पीली हाथ नहीं जाएंगे. मध्य प्रदेश के विकास और बेहतरी के लिए दिल्ली जाएंगे.

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि मैं दुबला-पतला जरूर हूं, लेकिन राज्य के विकास के लिए लगातार काम करूंगा. आप लोग बिल्कुल भी चिंता मत करिए. विपक्ष के लोग भाजपा में आ रहे हैं क्योंकि कांग्रेस अब रहने लायक नहीं बची है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘फिर इतिहास दोहराया जाएगा…’ नामांकन से पहले ही अखिलेश यादव ने भरा जीत का दम (View Tweet)

अब मामा दिल्ली जाएंगे: शिवराज सिंह चौहान

इस पर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि साहब दो पद लाने हैं आपको, पहला कृषि मंत्री और दूसरा पंचायत मंत्री का. यह सुनकर ठहाका लगाते हुए शिवराज ने कहा- मैं तो पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं, जो दे देंगे उसे स्वीकार कर लेंगे. मुझे जो काम मिलेगा मैं वह प्रामाणिकता और ईमानदारी के साथ करूंगा. मैं तो आप सबका सेवक हूं. हमें मोदी जी को दोबारा पीएम बनाना है. इसलिए गांव तय करे कि एकतरफा वोट भाजपा को करना है.