Asaduddin Owaisi on Pakistan: 'पाकिस्तान को अब समझाने नहीं, सजा देने का वक्त है': असदुद्दीन ओवैसी का सख्त संदेश, भारत सरकार से की ये अपील (Watch Video)

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका इलाके में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब पाकिस्तान को समझाने का वक्त खत्म हो चुका है, अब उसे सजा देने का वक्त है.

Photo- ANI

Asaduddin Owaisi on Pakistan: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका इलाके में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब पाकिस्तान को समझाने का वक्त खत्म हो चुका है, अब उसे सजा देने का वक्त है. ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान कभी नहीं मानेगा कि वहां से आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर रहे हैं और निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं. ओवैसी ने अपने बयान में कहा कि मैं बहुत जिम्मेदारी से और बिना किसी भावना के कह रहा हूं कि अब समय सोचने का नहीं, बल्कि जवाब देने का है.

''हर 2 से 6 महीने में पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी भारत में घुस आते हैं और कभी सेना, कभी CRPF के जवानों और कभी निर्दोष कश्मीरियों को निशाना बनाते हैं। अब यह सिलसिला रोकना जरूरी है.''

ये भी पढें:  भारत को ‘विफल देश’ पाकिस्तान को सबक जरूर सिखाना चाहिए: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी का सख्त संदेश

'AIMIM पार्टी भारत सरकार के साथ'

उन्होंने यह भी कहा कि AIMIM पार्टी भारत सरकार के उन सभी फैसलों का समर्थन करती है, जो देश की सुरक्षा को लेकर लिए गए हैं. ओवैसी का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई है, और देशभर में गुस्सा है.

ओवैसी के इस बयान को सियासी नजरिए से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि आमतौर पर विपक्ष पाकिस्तान को लेकर नरमी बरतने की सलाह देता है. लेकिन ओवैसी ने इस बार खुले तौर पर सख्त रुख अपनाया है.

'पाकिस्तान बेशर्म है, उसे न कोई शर्म है'

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान बेशर्म है, उसे न कोई शर्म है, न कोई ज़िम्मेदारी का एहसास. वह बस आतंक फैलाना जानता है. हमें अब ये समझना होगा कि बातचीत से कुछ नहीं होगा. अब वक्त है ठोस कार्रवाई का."

ओवैसी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं. कई लोगों ने उनके रुख की सराहना की है तो कुछ ने इसे चुनावी बयानबाज़ी करार दिया है.

Share Now

\