Northeast Election Results 2023: त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड थोड़ी देर में वोटो की गिनती शुरू, कौन बनेगा पूर्वोत्तर की सियासयत का शहंशाह?

त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे. 2 मार्च यानि आज तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

Assembly Elections Results 2023

Northeast Assembly Election Result 2023 Live Updates: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में फरवरी में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग हुई थी. त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे. 2 मार्च यानि आज तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. Tripura-Nagaland And Meghalaya Results 2023: असम के CM का दावा, त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में NDA बनाएगी सरकार

मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है. सीआरपीएफ कर्मी, महिला अधिकारी, सिविल अधिकारी तैनात किए गए हैं. हॉट स्पॉट की पहचान की गई है, जहां धारा 144 लगाई गई है. हमने शांति बनाए रखने के लिए राजनीतिक दलों को समझाया है.

तीन राज्यों में कुल 180 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हुए थे. अभी त्रिपुरा में बीजेपी के सीएम हैं, जबकि नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकारें हैं.

त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को शाम चार बजे तक 81.1 फीसदी मतदान हुआ था. कुल 259 उम्मीदवारों ने इस बार चुनाव लड़ा है. मेघालय की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर वोटिंग हुई थी. यहां 21.6 लाख वोटर्स 369 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. नगालैंड विधानसभा के चुनाव में 183 कैंडिडेट ने अपनी किस्मत आजमाई है. यहां 59 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए हैं.

पूर्वोत्तर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. आज के चुनावी परिणाम इस बात का संकेत देंगे कि भाजपा ने 2018 में वाम दलों से उनके गढ़ त्रिपुरा को छीनने के बाद से वहां अपनी जड़ें मजबूत की हैं या नहीं. चुनावी परिणामों से यह भी साफ होगा कि पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों की सत्ता पर काबिज भाजपा मेघालय तथा नगालैंड में अपनी पैठ और मजबूत करने में सफल हुई है या नहीं.

Share Now

\