Mumbai INDIA Alliance Meeting: केंद्र की मोदी सरकार को आगामी लोकसभा में सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी एकता की तीसरी दो दिवसीय बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने जा रही है. बैठक में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेता मुंबई पहुंचना शुरू कर दिए हैं. इस बीच मुंबई में होने वाली बैठक से पहले जेडीयू ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया हैं, हालांकि यह पहली बात है नहीं है. इसके पहले भी जेडीयू ने नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया था. जिसके बाद नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. विपक्ष का कहना था कि नीतीश कुमार के मन में है कि वे प्रधानमंत्री बने.
जेडीयू नेता जयंत राज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार देश में सबसे अनुभवी नेता हैं. पीएम मैटेरियल क्या, हर तरह से नीतीश कुमार सुयोग्य नेता हैं. चाहे संयोजक की बात हो या पीएम मैटेरियल के लिए लेकिन फैसला सब की सहमति से ही होगा. जहां जेडीयू की बात है तो नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल है ही इसमें कोई शक नहीं है. यह भी पढ़े: Mumbai INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने मुंबई पहुंची सीएम ममता बनर्जी ने भरी हुंकार, कहा- 'लोकसभा चुनाव में होगा खेला'- VIDEO
बता दें कि देश की इंडिया गठबंधन का पटना और बैंगलुरू के बाद मुंबई में तीसरी बैठक होने जा रही है. पटना की बैठक में जहां 16 पार्टियां शामिल हुई थी. वहीं वहीं बेंगलुरू में 26 पार्टियां शामिल हुई थी. लेकिन इंडिया गठबंधन की तरफ से दावा किया गया है कि मुंबई की बैठक में 28 पार्टियां शामिल होंगी.
विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक जरूर होने जा रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर इंडिया अपने लिए संयोजक क्यों नहीं तय कर पा रहा है. पटना में 23 जून को जब विपक्षी दलों की पहली बैठक हुई थी. उन दिनों भी इस बात की बड़ी चर्चा रही कि किसी बड़े नेता को इस गठबंधन का संयोजक बनाया जाएगा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम सबसे आगे चल रहा था, क्योंकि तमाम विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने का श्रेय उन्हें जाता है. लेकिन देखने वाली बात है कि मुंबई में दिवसीय बैठक में शायद संयोजक का नाम तय हो जाए.