दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है. केजरीवाल ने कहा कि नो भी कानूनी कार्रवाई है उसे पूरा करना चाहिए. निर्भया के परिजनों ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी निर्मम हत्या के दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की। इस पर दिल्ली की अदालत ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार करेगी, जहां 17 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई होनी है. निर्भया के परिजन अपनी बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध के सात साल बाद भी उसके हत्यारों को फांसी दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं.
न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने कहा कि शीर्ष अदालत की सुनवाई समाप्त होने के बाद इस मामले को पारित किया जा सकता है. शीर्ष अदालत मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों में से एक अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी. अदालत में सुनवाई की अगली तारीख 18 दिसंबर है.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: I want the convicts(in Nirbhaya case) to be hanged at the earliest, all formalities which are remaining should be completed immediately pic.twitter.com/FsmKdrWEtV
— ANI (@ANI) December 13, 2019
बता दें कि दिल्ली में 2012 में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता निर्भया की मां ने कहा कि वह चाहती हैं कि दोषियों को 16 दिसंबर को ही फांसी दी जाए. गौरतलब है कि 16-17 दिसंबर 2012 की दरमियानी रात दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में छह लोगों ने 23 वर्षीय छात्रा का सामूहिक दुष्कर्म किया था. उन्होंने बर्बरता के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया था. निर्भया को इलाज के लिए 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के एक अस्पताल भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी.
निर्भया की मां ने मौत की सजा के खिलाफ चार दोषियों में से एक की पुनर्विचार याचिका का विरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है. ज्ञात हो कि चर्चित निर्भया मामले में कुल 6 दोषियों में से एक की जेल में ही मौत हो चुकी है, जबकि एक नाबालिग दोषी अपनी सजा काटकर जेल से बाहर आ चुका है.