ममता बनर्जी को रामदास आठवले ने दिया जवाब, कहा- 2024 में 'खेला' नहीं, मोदी का मेला होगा
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, "ममता बनर्जी बोल रही हैं की 2024 में खेला होगा, मैं उनको बताना चाहता हूं कि 2024 में नरेंद्र मोदी का मेला होगा और दोबारा सत्ता में आएंगे. बीजेपी को विपक्ष से ड़र नहीं लगता. आप जितना विरोध बीजेपी का करेंगे, बीजेपी उतनी मजबूत होगी."
नई दिल्ली: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Mamata Banerjee) की अगुवाई में भले ही सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएं, लेकिन अगले लोकसभा चुनाव में कोई ‘खेला’ नहीं होगा क्योंकि उस चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का ही ‘मेला’ होगा.
उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी बोल रही हैं की 2024 में खेला होगा, मैं उनको बताना चाहता हूं कि 2024 में नरेंद्र मोदी का मेला होगा और दोबारा सत्ता में आएंगे. बीजेपी को विपक्ष से डर नहीं लगता. आप जितना विरोध बीजेपी का करेंगे, बीजेपी उतनी मजबूत होगी."
ममता बनर्जी को जवाब
उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली में प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की. उनके इस दिल्ली दौरे को बीजेपी विरोधी मोर्चे के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने एक बयान में दावा किया, ‘‘ 2024 में ‘खेला’ नहीं सत्ता के लिए मोदी का मेला होगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में NDA की सरकार बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती, चाहे ममता बनर्जी के नेतृत्व में कितने ही राजनीतिक दल एकजुट क्यों न हो जाएं.’’
बता दें कि ममता बनर्जी ने कहा था, मेरे सभी विपक्षी नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं, अगर राजनीतिक आंधी चली तो कोई उसे रोक नहीं पाएगा. उन्होंने कहा था कि अब 'खेला होबे' की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी.